सिंधी सामुहिक जनेऊ समारोह

a1a2a3जोधपुर। प्रेम प्रकाष मंडल के संस्थापक सतगुरु सांई टेऊँराम महाराज की 129वीं
जयन्ती के उपलक्ष में पूज्य सिन्धी पंचायvत चैपासनी हाऊसिंग बोर्ड की ओर से 12वाँ
सिन्धी सामुहिक जनेऊ संस्कार समारोह दिनांक 17 जुलाई, शुक्रवार को सेक्टर 16 स्थित दशहरा मैदान में सम्पन्न हुआ।
पंचायत अध्यक्ष रमेष खटवाणी तथा महासचिव प्रभू ठारवानी ने बताया कि 51 बटुकों ने जनेऊ धारण किये।
समारोह में साध्वी नित्यमुक्ता महाराज, पं. नरेन्द्र शर्मा, पं. संजय शर्मा कार्यक्रम संयोजक राम तोलानी, पं. हितेष शर्मा, पं.विशाल शर्मा व पंचायत के वरिश्ठजनों बटुकों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर समाज सेवियों को सम्मानित किया गया।

सांई टेऊँराम पुरस्कार से सम्मानित होने वाले समाज सेवी
मुरली गंगवानी, गोरधनदास वीरवानी, गोपी जनवानी, अशोक पारवानी, प्रभू ठारवानी, महेश खेतानी, दिव्य गंगवानी, कैलाश तोलानी, भानु सत्यानी को स्वामी टेऊँराम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वामी ब्रह्मानन्द षास्त्री महाराज के जन्मोत्सव के कार्यक्रम के बैनर का विमोचन किया गया। यह आयोजन दिनांक 25 से 27 जुलाई तक विभिन्न पर मनाया जाएगा।
इस अवसर पर बाबा शंकरदास चंगुलानी, बाबा जयरामदास, बाबा हरीश तोलानी व विभिन्न संस्थानों के पदाधिकारियों ने द्वीप प्रज्जवलित किया। प्रेम प्रका मन्दिर द्वारा सभी बटुकों को दुपट्टे भेंट किये गये।
तीसरा पुलिया स्थित सांई टेऊराम मंन्दिर में 5 दिवसीय मेले का उद्घाटन ग्रथ पुजन के साथ किया गया। यहाँ 21 जुलाई को पूर्ण आरती होगी।
जेठानंद लालवानी

error: Content is protected !!