बाड़मेर / पठानकोट में आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए शहीद हुए सेना के अधिकारियों व जवानों को ग्रुप फॉर पीपुल्स के सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी। संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप के सदस्यों ने अहिंसा सर्किल पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पठानकोट हमले में शहीद जांबाजो को मोमबती जलाकर शरद्धांजलि दी ,आंतकवाद की कड़ी नींदा की गयी ,कार्यक्रम में अमित बोहरा ,बाबू भाई शेख ,रमेश सिंह इन्दा ,ललित छाजेड़ ,धीरज गोठी ,हितेश मूंदड़ा ,मगाराम माली सहित कई कार्यकर्ता और आम जन ने शरद्धांजलि अर्पित की
chandan singh bhati