विजय जैनदिनाक 16 मई, सोमवार को 11 बजे,डाक बंगला अजमेर से कांग्रेस द्धारा अध्यक्ष विजय जैन की अगवाई में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा जिसमे गत दिनों जवाहर लाल नहरु चिकित्सालय में प्रशासनिक लापरवाही के कारण 6 बच्चों की मौत व् टीबी अस्पताल में लगी आग में एक मरीज की जल कर अकाल मत्यु हुई है औऱ प्रदेश के चिकत्सा मंत्री 2 बार अजमेर की सिमा में होकर सीधे आगे निकल गए लेकिन इतनी गंभीर व् दुखद घटनाओ के बाद भी उन्होंने यहाँ रुक कर हालात जानने की जरुरत तक नहीं समझी इस बात का विरोध प्रदर्शन किया जायेगा