सर्वश्रेष्ठ पोस्टर के रूप में चयनित आईएबीएम के आकाश का पोस्टर

बीकानेर, 14 जनवरी। गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में 12-13 जनवरी को ‘सामाजिक बदलाव में युवाओं की भूमिका’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में भारतीय कृषि प्रबंधन संस्थान (आईएबीएम) के विद्यार्थी आकाश खुरापा के पोस्टर को सर्वश्रेष्ठ पोस्टर के रूप में चयनित किया गया है।
आईएबीएम के निदेशक डाॅ. एन. के. शर्मा ने बताया कि खुरापा द्वारा ‘हारबरिंग रूरल यूथ पोटेंशियल बाय आर्गनाइजिंग वेयरहाउसिंग’ विषय पर पोस्टर तैयार किया गया था। इसे निर्णायकों द्वारा सर्वश्रेष्ठ पोस्टर के रूप में चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के आईएबीएम के विद्यार्थी आकाश खुरापा, शुभि बक्शी और आदित्य किरण द्वारा किसानों को भण्डार गृह से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए एक वेबसाइट तैयार की गई है। दो दिवसीय कार्यशाला में इस संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया गया।

error: Content is protected !!