मुहिंजो झुलंण जे दर ते भागन वारो इन्दो….,

अजमेर, 2 अप्रेल 2025, पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति की ओर से आयोजित चेटीचंड पखवाडे़ के 13वें दिन  एक शाम झूलेलाल जी के नाम स्वर्गीय श्री कन्हैयालाल जी की पुण्य स्मृति में पार्वती उद्यान, अजय नगर में श्री चन्द्र प्रकाश एण्ड पार्टी, द्वारा प्रस्तुत किया गया।
प्रकाश जेठरा ने बताया कि संत महात्माओं के सानिध्य में माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महन्त स्वरूपदास उदासीन, श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम पुष्करराज के महन्त हनुमानराम, श्रीराम विश्वधाम के महन्त अर्जुनदास, गोविन्द तुलसीधाम के स्वामी ईश्वरदास, निर्मलधाम के स्वामी आत्मदास, जतोई दरबार के भाई फतनदास पखवाड़े के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी, महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, लाल नाथाणी द्वारा प्रज्जवलित की गई।
चन्द्र भगत ने अपनी प्रस्तुतियां सिंधी धुन पर आराध्य झूलेलाल व माता के गीतों में, मेला श्री झूलेलाल ही मेला…., मुहिंजो झुलंण जे दर ते भागन वारो इन्दो…., वठ झूलंण जो आसरो…., ठार माता ठार पेहंजे बचणन खे ठार. अमा अगे भी ठारियों तई, हाणें भी ठार हे जग तुहंजो…, सिंधी अबाणी बोली…, ओ मुहिंजी बेड़ी अथई विच सीर ते मुहिंजी बेड़ी अथई विच सीर ते पल्लओ पायां थी मां जिन्द…, गायकों में रवि भगत, ललित भगत, धर्मदास भगत, लवी भगत, राम खूबचन्दानी आदि ने अपनी प्रस्तुतियां दी। वहीं प्रारम्भ में सिन्धी हनुमान चालिया का पाठ भी किया गया।
इस अवसर पर पंडित राजू शर्मा, पंडित कन्हैयालाल शर्मा, पंडित किशोर शर्मा, विशाल भारद्वाज, गोपाल शर्मा, योगेश शर्मा, लेखराज ठकुर, चन्द्र प्रकाश भगत, राजेन्द्र कुमार रूपाणी व तनिष्क रूपाणी, राजेन्द्र रूपाणी, पूर्व पार्षद मोहन लालवाणी, जयप्रकाश मंघाणी, खुशीराम ईसराणी, पार्षद हेमलता खत्री, शंकर सबनानी, रमेश लखाणी, गुल छताणी, कन्हैयालाल खानचन्दाणी, के.टी. वाधवाणी, मनोहर पारवाणी, विष्णु श्रीचन्दाणी, नानकराम मंघनाणी आदि कार्यक्रर्ता उपस्थित रहे।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर 03 अप्रेल को
कार्यक्रम संयोजक व ट्रस्टी डॉ. भरत छबलानी ने बताया कि गुरूवार को दिनांक 3 अप्रेल को प्रातः 10 से 1 बजे तक मेडिकल चेकअप कैम्प में प्रगति नगर, कोटड़ा स्थित 423 अमरापुर सेवा घर में चेटीचंड के उपलक्ष में पूरे शहर के नागरिकों के लिए शिविर लगाया गया है। जिसमें शहर के प्रमुख डॉ. श्रेया श्रीवास्तव, डॉ. जयप्रकाश केवलानी, डॉ. राजेन्द्र हेडा, डॉ. दीपक मंघनानी, डॉ. मनोहर गुरनानी, डॉ. माया गुरनानी, डॉ. भाविका मोरयानी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विभाग से भी अपनी सेवाएं देंगे ओर निःशुल्क दवाईया वितरित की जाएगी।

महेन्द्र कुमार तीर्थाणी,
9414705705

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!