
यदि मैं इस देश की सेवा करते हुए मर भी जाऊं, मुझे इसका गर्व होगा| मेरे खून की हरएक बूँद …..इस देश की तरक्की में औरइसे मजबूत और गतिशील बनाने में योगदानदेगी |.
क्षमा वीरों का गुण है |
अगर मैं एक हिंसक मौत मरती हूँ, जैसा की कुछ लोग डर रहे हैं और कुछ षड्यंत्र कररहे हैं, मुझे पता है कि हिंसा हत्यारों के विचार और कर्म में होगी, मेरे मरने में नहीं|.
शहादत कुछ ख़त्म नहीं करती , वो महज़ शुरआत है|
मेरे पिता एक राजनेता थे , मैं एक राजनीतिक औरत हूँ , मेरे पिता एक संत थे किन्तु मैं नहीं हूँ |मेरे दादाजी ने एक बार मुझसे कहा था कि दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं: वो जो काम करते हैं और वो जो श्रेय लेते हैं. उन्होंने मुझसे कहा था कि पहले समूह में रहने की कोशिश करो, वहां बहुत कम प्रतिस्पर्धा है |उन मंत्रियों से सावधान रहना चाहिए जो बिना पैसों के कुछ नहीं कर सकते,और उनसे भी जो पैसे लेकर कुछ भी करने की इच्छा रखते हैं|
लोग अपने कर्तव्यों को भूल जाते हैं पर अधिकारों को यादरखते हैं|
प्रश्न करने का अधिकार मानव प्रगति का आधार है |
वहां प्रेम नहीं है जहां इच्छा नहीं है |
आप बंद मुट्ठी से हाथ नहीं मिला सकते |
आपको गतिविधि के समय स्थिर रहना और विश्रामके समय क्रियाशील रहना सीख लेना चाहिए | एक देश की ताकत अंततः इस बात में निहित है कि वो खुद क्या कर सकता है , इसमें नहीं कि वो औरों से क्या उधार ले सकता है|
सकंलन कर्ता—डा. जे.के. गर्ग
Please visit our blog—gargjugalvinod.blogspot.in