दीपावली को पूरे भारत के साथ साथ देश के बाहर भी कई स्थानों यथा ब्रिटेन नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, सूरीनाम, कनाडा, गुयाना, केन्या, मॉरिशस, फिजी, जापान, इंडोनेशिया, मलेशिया,म्यांमार, सिंगापुर, श्रीलंका, अमेरीका, दक्षिण अफ्रीका, तंजानियां, ट्रिनीडाड, टोबैगो, जमैका, थाईलैंड, आस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात आदि में हर्षोल्लास एवं उत्साह से मनाया जाता है जिसमे जिसमें भारतीयों के साथ वहां के मूलनिवासी भी भाग लेते हैं | अमेरीकन सरकार ने इस दीपावली पर विशेष डाक टिकिट निकला है |
दीपावली का संदेश पूरी दुनिया से दारिद्र्य, अज्ञान, अनाचार, कुंठा एवं वैरभाव को मिटा कर उसकी जगह समृद्धि, सुख-सुविधा, ज्ञान, सदाचार,स्वास्थ्य, भ्रातृत्व एवं आनंद की स्थापना करने का ही है |
प्रस्तुतिकरण कर्ता–डा. जे. के. गर्ग
Please visit our blog—gargjugalvinod.blogspot.in
