सरकार का यह निर्णय हर मोर्चे पर बेहद घातक सिद्ध होगा

डाॅ विभूति भूषण शर्मा
डाॅ विभूति भूषण शर्मा
ये लीजिए।
मोदी राज में बैंक के कैश वैन का ड्राइवर वैन को लेकर भागा। जिसमें 1 करोड़ 36 लाख रुपए के 2000-2000 के नोट थे।।
ये विवेकशून्य भक्त जो उछल रहे हैं कि नक्सलवादियों, आतंकवादियों और अपराधियों का fund खत्म हो गया।
ये इन लोगों की कमअक्ली सोच है।।
ये भूल जाते हैं कि ये अपराधी, नक्सली और आतंकवादी अब कोई खेती करके, नौकरी करके या दुकान खोल कर तो कमाने से रहा बल्कि अब ज्यादा लूटपाट, अपहरण और डकैती डालेगें।
अभी चार छह महीने रूक जाइए, लोगों के पास थोड़ा पैसा आने दीजिए। फिर देखिएगा कि किस तरह से अपराध और हिंसाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी होगी।
अंततः मारा जाएगा मध्यमवर्गीय और उच्च मध्यमवर्गीय।
नोटबंदी से सरकार को केवल आर्थिक पहलू ही नहीं बल्कि सामाजिक, अपराध और कानूनी पहलुओं का भी अध्ययन और विश्लेषण करना चाहिए था।
सरकार का यह निर्णय हर मोर्चे पर बेहद घातक सिद्ध होगा।
डाॅ विभूति भूषण शर्मा।

error: Content is protected !!