
धन्यवाद दें अपनी पत्नी को उसके सहयोग- विश्वास एवं आपके प्रति उनके समर्पण के लिये |
धन्यवाद दें अपने पति /जीवन साथी कोउसके सहयोग- विश्वास एवं आपके प्रति उनके समर्पण के लिये
धन्यवाद दें भगवान् सूर्य को हमें सदेव उर्जा एवं स्फूर्ति प्रदान करने के लिये |
धन्यवाद दें धरती माता को हमें भोजन-खाद्यान्न , स्वास्थ्यवर्धक वनस्पति ,शुद्ध पानी और शुद्ध हवा देने के लिये |
धन्यवाद दें परमपिता परमात्मा जिसने आपको सुन्दर शरीर एवं सुस्वास्थ्य प्रदान किया है |
सच्चाई तो यही है कि आदमी को जिन्दगी का सबसे महत्वपूर्ण एवं उपयोगी सबक उसके मुश्किल समय में ही मिलता हैं। इसीलिये अपने जीवन के मुश्किल समय को भी धन्यवाद दें|
अत: जीवन में खुश रहने हेतु और सोहार्दपूर्ण रिश्तें बनायें रखने के लिये धन्यवाद दें उन सच्चाइयों को जिनसे हमारा दिन- प्रतिदिन आमना सामना होता हैं।
प्रसन्नतापूर्वक जीवन जीने का अचूक उपाय है “ सभी स्वजनों, मित्रों, सहकर्मीयों जाने अनजाने पास पड़ोसियों,और समस्त अनुजों –अग्रजों को उनकी मदद एवं मार्गदर्शन के लिये धन्यवाद कहें |
डा.जे.के.गर्ग,
Visit our blog—-gargjugalvinod.blogspot.in