धन्यवाद दें उन मित्रों-स्वजनों को जिन्होंने आपको आपसे जैसे आप हैं ऐसे ही बने रह कर अपने दायित्वोंजो को पूरा करने के लिये कहा था ।
धन्यवाद दें उन मित्रों-स्वजनों को जिन्होंने आपको आपसे अपने स्वजनों,मित्रों,पासपड़ोसीयों को जैसे वे हैं उसी रूप में स्वीकार करने की सलाह दी थी|
धन्यवाद दें उन मित्रों-स्वजनों को जिन्होंने आपको भूल जाओ और माफ़ करने की निती अपनाने की सलाह दी थी|
धन्यवाद दें उन मित्रों-स्वजनों को जिन्होंने आपको चिंता के स्थान पर चिन्तन करने की सलाह दी थी|
धन्यवाद दें उन मित्रों-स्वजनों को जिन्होंने आपको जीवन में सबको साथ लेकर काम करने की सलाह दी थी | डा.जे.के.गर्ग,
Visit our blog—-gargjugalvinod.blogspot.in
