भारतवर्ष में प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है | गणतंत्र दिवस, भारत का राष्ट्रीय पर्व है, जिसे प्रत्येक भारतवासी पूरे उत्साह, जोश और सम्मान के साथ मनाता है। 26जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह पर भारत के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्वारा भारतीय राष्ट्र ध्वज तिरगें को फहराया जाता हैं | इस अवसर पर प्रति वर्ष भव्य परेड इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन (राष्ट्रपति के निवास) तक राजपथ पर राजधानी, नई दिल्ली में आयोजित की जाती है | इस भव्य परेड में थल सेना के विभिन्न रेजिमेंट, वायुसेना, नौसेना आदि सभी भाग लेते हैं | प्रति वर्ष परेड प्रारंभ करते हुए भारत के प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति जो राजपथ के एक छोर पर इंडिया गेट पर स्थित है पर पुष्प माला अर्पित करते हैं और उसके बाद शहीद सैनिकों की स्मृति में दो मिनट मौन रखा जाता है | गणतन्त्र दिवस पर प्रधानमंत्री विशिष्ट सम्मानित अतिथियों के साथ राजपथ पर स्थित मंच तक आते हैं, राष्ट्रपति बाद में अवसर के मुख्य अतिथि के साथ आते हैं | परेड में विभिन्न राज्यों की भव्य और मनमोहक झांकियां भी होती हैं, प्रदर्शनी में हर राज्य के लोगों की विशेषता, उनके लोक गीत व कला के आकर्षक दृश्यचित्र प्रस्तुत किये जाते है | खास तौर से सरकारी संस्थानों एवं शिक्षण संस्थानों में इस दिन ध्वजारोहण, झंडा वंदन करने के पश्चात राष्ट्रगान जन-गन-मन का गायन होता है और देशभक्ति से जुड़े विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। देशाक्ति गीत, भाषण, चित्रकला एवं अन्य प्रतियोगिताओं के साथ ही देश के वीर सपूतों को याद भी किया जाता है और वंदे मातरम, जय हिन्दी, भारत माता की जय के उद्घोष के साथ पूरा वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो जाता है।
बच्चों में इस दिन को लेकर बेहद उत्साह होता है। इस दिन आयोजि कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण भी किया जाता है और मिठाई वितरण भी विशेष रूप से होता है।
प्रस्तुतिकरण डा. जे. के. गर्ग