शासन– व्यवस्था
मेनेजमेंट गुरु महाराजा अग्रसेन
सच्चाई तो यही है कि महाराजा अग्रसेन ने अपने विशाल परिवार को हमेशा एकता के सूत्र मे बांध कर एकजुट रक्खा | इसलिए सम्राट अग्रसेनजी ने अपने आपको एक महान एवं सफल मेनेजमेंट गुरु के रूप में स्थापित किय| महाराजा अग्रसेन ओर माता माधवी ने अपने सभी 18 पुत्रों को श्रेष्ठतम संस्कार प्रदान किये थे | महाराजा अग्रसेन को समाजवाद का प्रवर्तक ,अहिसां के पुजारी, सुयोग्य प्रशासकएवं आदर्श मेनेजमेंट गुरु के रूप में जाना जाता है | 8 करोड़ से अधिक अग्रवालों के लिये अग्रसेनजी के सिद्धांत हमेशा अनुकरणीय और प्रेरक बने रहेगें | 29 सितम्बर 2019 को अग्रसेनजी के 5143वें जन्म दिवस पर उन्हें कोटि कोटि प्रणाम |
डा.जे. के. गर्ग Visit Our Blog —-gargjugalvinod.blogspot.in