dr. j k gargकनाडा:— कनाडा के ‘न्यूफाउंड लैंड’ में भी 5 नवंबरको दिवाली की ही तरह एक रात ऐसी आती है जब प्रकाशपर्व मनाया जाता है। इस रात कोशहर रोशनी से सजाया जाता है और लोग आतिशबाजी करके खुशियां मनाते हैं। इसके पीछेकहानी है कि अंग्रेज और आयरिश लोग अच्छी जिंदगी की तलाश में कनाडा आकर बस गए थे औरफिर यहीं रह गए। इसी दिन की याद में ये त्योहार मनाया जाता है। यहां भी लोग घरोंको पेंट करते हैं और आग जलाकर रात में मस्ती करते हैं। इंग्लैंड:— इंग्लैंड में भी साल 1605 से एक ऐसा त्योहार मनाया जाताहै जो दिवाली से काफी मेल खाता है। ये ब्रिटेन के लोगों के लिए उतना ही महत्वपूर्णहै जितना भारतीयों के लिए दिवाली। इस दिन आधी रात होते ही ऑटरी सेंट मैरी शहररोशनी से जगमगा उठता है। ब्रिटेन में ये फायर फेस्टिवल हर साल 5 नवंबर को मनाया जाता है।इस दौरान लोग 17 फ्लैमिंग बैरल लेकर रोड पर मार्च करते हैं। यहां भी लोग दिवाली की ही तरहपटाखे जलाते हैं और बोनफायर कर खुशियां मनाते हैं। फ्लोरिडा:—फ्लोरिडा के अल्टूना शहरमें भी दिवाली की ही तरह मनाया जाने वाला ‘सैमहेन’ फेस्टिवल काफी मशहूर है।इसे हर साल 31अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच मनाया जाताहै। मान्यता है कि ये त्योहार भूतों के सम्मान में मनाया जाता है। इसके दौरान यहांकई तरह के करतब भी दिखाए जाते हैं जिसे देखने पूरी दुनिया से लोग पहुंचते हैं। संकलनकर्ता—–डा.जे.के.गर्गसाभार—दैनिक हिन्दुस्तान एवं अन्य, विभिन्न पत्र पत्रिकाएँ