गुरु नानक अपने जीवन के अंतिम चरण में करतारपुर में बस गए | 9 नवम्बर 2019 को करतारपुर कॉरिडोर का शुभारंभ किया गया था उस समय 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने नानक शिब के गुरुद्वारे में अपना माथा टेका | करतारपुर कोरिडोर के बन जाने से भारत पाकिस्तान के रिश्ते मधुर होने की उम्मीद जगी थी | गुरु नानक जयंती पूरे देश में कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है | गुरु नानक देव की बतायी गई शिक्षाएं और बाते हम सभी का सदेव मार्गदर्शन करती है और भविष्य में भी मानव मात्र का मार्गदर्शन करती रहेगी | उनकी जयंती पर उनके श्री चरणों हम सभी का कोटि कोटि नमन |
डा. जे. के. गर्ग