डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती बहुत धूमधाम में मनाई

1अजमेर। सकल साँसी समाज पंचायत समिति द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती बहुत धूमधाम में मनाई गई, जयंती की अध्यक्षता अनिता भदेल (विधायक दक्षिण) व विशिष्ट अतिथि कंवल प्रकाश किशनानी थें। डॉ. साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब इस देश के संविधान निर्माता थे, जिन्होनें इस देश के एक सुदृढ़ एवं योग्य संविधान उपलब्ध कराया, जिससे देश के विभिन्न समाजों में एकरूपता स्थापित हो सकी। उन्होनें हमेशा देशहित के लिए जीवत पर्यान्त प्रयास किया।
जयंती के दौरान डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पों की वर्षा की गई साथ ही जोरदार अतिशबाजी भी की गई। जयंती बीरम घारू के घर पर आयोजित की गई। जयंती में नरपत सिंह कच्छावा, राजकुमार मोर्य, अमृतलाल नहारिया, राजेश भोगावत, रेखा धनवानी, राजेन्द्र बीजावत, मुकेश बैरवा, दौलत डीडवानीया, मोहन राजोरिया आदि मौजूद थे।
अमृतलाल नहारिया
error: Content is protected !!