जेएलएन के फिमेल वार्ड 1 को लिया श्री दिगम्बर जैन मंदिर समिति द्वारा गोद

चिकित्सालय को साफ सुथरा रखने में सभी का सहयोग जरूरी
jln thumbअजमेर। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के फिमेल वार्ड 1 को श्री दिगम्बर जैन मंदिर समिति पाश्र्वनाथ कॉलोनी वैशाली नगर द्वारा गोद लेकर इसके रखरखाव की जिम्मेदारी ली गई है। वार्ड का जीर्णोद्घार कर आज उसे अच्छे स्वरूप में परिवर्तित किया जिसका उदघाटन अजमेर उत्तर के विधायक श्री वासुदेव देवनानी व अजमेर दक्षिण की विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने किया।
दोनों विधायक ने इस मौके पर उपस्थित चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, मरीज के रिश्तेदारों तथा अन्य सभी से अनुरोध किया कि चिकित्सालय को साफ सुथरा रखने में सभी का सहयोग जरूरी है। किसी एक व्यक्ति की जिम्मेदारी इसमें नहीं होकर सामूहिक प्रयासों से ही यह कार्य संभव हो पाता है, उन्होंने दिगम्बर जैन मंदिर समिति द्वारा वार्ड को गोद लेने में की गई पहल की सराहना करते हुए अन्य सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से इस चिकित्सालय से अन्य वार्डों को भी गोद लेने का अनुरोध किया।
इस मौके पर जे.एल.एन. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक चौधरी, अधीक्षक डॉ. पी.सी. वर्मा सहित चिकित्सालय के विभिन्न चिकित्सक मौजूद थे।
समिति के पदाधिकारियों ने विधायक सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया।

error: Content is protected !!