स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत डेवाईज प्लान तैयार

चयनित 16 ग्राम पंचायतों में चलेगा स्वच्छता का जन आंदोलन
zila parishad thumbअजमेर। निर्मल भारत अभियान के तहत स्वच्छ भारत मिशन योजना में जिले की चयनित 16 ग्राम पंचायतों को शौच मुक्त बनाने के लिए जिला कलक्टर डा. आरूषी मलिक ने निर्देशानुसार ग्रामीणों की जागरूकता करने के लिए 24 नवम्बर से 29 नवम्बर तक एक सप्ताह का डेवाईज प्लान तैयार कर जिले के सभी विकास अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार ग्राम पंचायतों में स्वच्छता जन आंदोलन का कार्य करने के निर्देश दिये गए है।
जिला परिषद सीईओं श्री एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत चिन्हित निर्मल ग्राम पंचायतो मे मिशन को जन आंदोलन बनाने के लिए एक सप्ताह का डेवाईज प्लान तैयार किया गया जिसके अनुसार चयनित 16 ग्राम पंचायतों में 24 नवम्बर को स्वयं सहायता समूह, महिला समूह बैठक, नवयुवक मण्डल बैठक, ग्राम स्तरीय कार्यकताओें के साथ बैठक करना व शौचालय आवेदन पत्र तैयार करना, 25 नवम्बर को विद्यालय स्वच्छता रैली एवं बाल सभा का आयोजन, 26 नवम्बर को स्वच्छता नारा लेखन, निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता, 27 नवम्बर को विद्यालय मे चित्रकलां प्रतियोगिता, एस.एच.जी बैठक एवं महिला मेहन्दी प्रतियोगिता , 28 नवम्बर को स्वच्छ घर प्रतियोगिता, ग्राम के रास्तो की सफाई कार्य, कचरा निस्तारण, 29 नवम्बर का ग्राम सभा, ओ.डी.एफ. कार्ययेजना तैयार करना, निर्मित शौचालयो का भुगतान विजेताओं को पुरूस्कार वितरण कर स्वच्छता शपथ का आयोजन किया जायेगा।
जिला परिषद सीईओं श्री गुगरवाल ने जिले के सभी विकास अधिकारियों को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार ग्राम पंचायतों में कार्य करने के निर्देश दिये है।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आई.ई.सी. महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!