बंगलादेष की टीम ने किया आंगनबाडी केन्द्रो की विजिट

DSCN3062DSCN3071स्यार। टीकाकरण की सफलता के तरीके जानने के लिए बुधवार को बांगलादेष की टीम ने ग्राम समेलिया एवं स्यार की आंगनबाडी केन्द्र की विजिट की।  आरोग्य प्लस परियोजना  अंराई ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने बताया कि ए.आई.आई. द्वारा प्रायोजित इस छह सदस्यीय टीम ने दोनो जगह आंबनबाडी केन्द्रो पर ग्राम स्वास्थ्य समिति के सदस्यो  एवं माताओ से मिलकर गांव में टीकाकरण की स्थिति एवं इसके लिए चुनौतियों पर चर्चा की । टीम ने यह जानने का प्रयास किया कि स्वास्थ्य विभाग स्थानीय संस्था संगठन एवं समुदाय से किस तरह सहयोग मिलकर टीकाकरण को बढावा मिल रहा है। समेलिया में एएनएम कमरजहां  एवं स्यार में एएनएम डेयिसी मोल ने बताया कि अषिक्षित एवं पिछडे परिवारो में टीकाकरण  करने में कुछ गलत धारणाओ एवं  गलतफहमियों का हवाला देकर टीकाकरण को प्रभावित किया जाता है। गांव की महिलाओ से जाना किवे किस तरह अपने  छोटे बच्चो के खानपान का क्या ख्याल रखती है।  उन्होने स्तनपान पर भी जानकारी ली । स्यार संरपंच घीसालाल धाकड ने उन्हे टीकाकरण दिवस पर दिये जाने वाले परामर्ष की जानकारी दी।  टीम ने बागलादेष में टीकाकरण की स्थिति  की जानकारी देकर कुछ आवष्यक सुझाव भी दिये।  महिलाओ से अपेक्षा की कि वे अपनी बात खुलकर बताये इसके लिए उपस्थित पुरूषो को भी उनका सहयोग करने की अपील की साथ ही उन्होने षिक्षा पर भी जोर दिया।  आंगनबाडी कार्यकर्ता,आषासहयोगिनी के कार्यो को भी जाना। सी.आर.एस.की सुश्री रूपाली एवं चाई से सुश्री मीना ने टीकाकरण में संस्थाओ के योगदान पर प्रकाष डाला।  बागंलादेष टीम  समेलिया एवं स्यार की आंगनबाडी केन्द्र की स्थिति पर खुषी व्यक्त की एवं यंहा की टीम  की पीढ भी थपथपाई । इस दौरान रणजीतसिंह केषावत ने क्षेत्र की स्वास्थ्य स्थिति से टीम को अवगत करवाया।  विजिट के दौरान आषा सह. ममता षर्मा ,षिमला एवं कार्यकर्ता कृष्णा षर्मा ने केन्द्र की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की । इस दौरान  समेलिया में कमरजहां,मदनलाल, एवं स्यार में गरिमा,कृष्णा,षिमला, प्रहलाद, धाकड,संरपच घीसालाल धाकड,रणजीतसिंह  अभयसिंह रावत अनिता लक्षकार ,हेमराज एवं ग्रामीण आदि उपस्थित थे। बांगलादेष टीम लीडर डॉ.एस.के.रॉय ने बताया कि उन्हे यंहा आकर बहुत अच्छा लगा एवं टीकाकरण के लिए यंहा पर जो प्रयास किये जा रहे है वे भी उनका अनुसरण करेंगे। उन्होने यंहा के आदर सत्कार की भी तारीफ की। कार्यक्रम का संचालन आरसीडीएसएसएस अजमेंर के अभयसिंह रावत ने किया।  ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह ने टीम का आभार जताया।
ranjeet singh kesawat

error: Content is protected !!