256 टेबलों पर होगी जिला परिषद वार्डाें की मतगणना

panchayat chunavअजमेर, 31 जनवरी। पंचायतीराज चुनाव 2015 के तहत जिला परिषद के 32 वार्डाें की मतगणना आगामी 5 फरवरी को प्रातः 8 बजे राजकीय पोलिटेक्निक काॅलेज अजमेर में होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि जिला परिषद के वार्डाें की मतगणना 256 टेबलों पर होगी। वार्ड संख्या एक के लिए 9, वार्ड संख्या 2 के लिए 6, वार्ड संख्या 3 के लिए 7, वार्ड संख्या 4 के लिए 7, वार्ड संख्या 5 के लिए 9, वार्ड संख्या 6 के लिए 7, वार्ड संख्या 7 के लिए 8, वार्ड संख्या 8 के लिए 7, वार्ड संख्या 9 के लिए 7, वार्ड संख्या 10 के लिए 7, वार्ड संख्या 11 के लिए 7, वार्ड संख्या 12 के लिए 10, वार्ड संख्या 13 के लिए 6, वार्ड संख्या 14 के लिए 13, वार्ड संख्या 15 के लिए 9, वार्ड संख्या 16 के लिए 9, वार्ड संख्या 17 के लिए 10, वार्ड संख्या 18 के लिए 6, वार्ड संख्या 19 के लिए 9, वार्ड संख्या 20 के लिए 9, वार्ड संख्या 21 के लिए 8, वार्ड संख्या 22 के लिए 9, वार्ड संख्या 23 के लिए 9, वार्ड संख्या 24 के लिए 6, वार्ड संख्या 25 के लिए 6, वार्ड संख्या 26 के लिए 5, वार्ड संख्या 27 के लिए 6, वार्ड संख्या 28 के लिए 8, वार्ड संख्या 29 के लिए 9, वार्ड संख्या 30 के लिए 9, वार्ड संख्या 31 के लिए 7 तथा वार्ड संख्या 32 के लिए 12 गणन टेबलें निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि पीसांगन पंचायत समिति की मतगणना के लिए 39, जवाजा पंचायत समिति के लिए 19, मसूदा पंचायत समिति के लिए 19, श्रीनगर पंचायत समिति के लिए 33, अरांई पंचायत समिति के लिए 17, सरवाड़ पंचायत समिति के लिए 17, किशनगढ़ पंचायत समिति के लिए 19, केकड़ी  पंचायत समिति के लिए 19 तथा भिनाय पंचायत समिति के लिए 19 गणन टेबलें निर्धारित की गई है।
मतगणना दलों को प्रशिक्षण 3 फरवरी को
अजमेर, 31 जनवरी। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2015 के लिए नियुक्त मतगणना दलों को आगामी 3 फरवरी को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आॅडिटोरियम हाॅल में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं मतगणना पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे तथा गणन सहायक प्रथम को प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।
error: Content is protected !!