अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी ने उनके विधान सभा क्षेत्र में फायसागर रोड़ स्थित गोटा कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। देवनानी ने बताया कि इस कॉलोनी में सभी मकान अजमेर विकास प्राधिकरण से नियमनशुदा है परन्तु क्षेत्र में सड़कों का निर्माण नहीं होने से क्षेत्रवासियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्रवासियों की मांग पर उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण से क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य स्वीकृत कराया है जिसके लिए 41 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है।
शुभारम्भ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों द्वारा देवनानी का साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया गया । देवनानी ने कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास के कार्यो में कोई कमी नहीं छोडी जाएगी। उन्हें प्राप्त होने वाले विकास कार्यो के प्रस्तावों को वरियता एवं आवश्यकतानुसार प्राथमिकता में स्वीकृत कराने के प्रयास किये जा रहे है।
इस अवसर पर सीताराम शर्मा, रमेश सोनी, पारस बोहरा, गोविन्द सोनी, शमशेर सिंह रावत, राजकुमार ललवानी, महेन्द्र सिंह रावत, सुरेश चारभुजा, सुनील सिंह राजावत, जयसिंह रावत, मनीष अरोड़ा, दौलत लोढ़ा, मुन्ना लाल, प्रताप सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
