अजमेर को मिलकर हेरिटेज व स्मार्ट सिटी बनाएंगे- प्रो. देवनानी

जवाहर रंगमंच पर राजस्थान दिवस समारोह रंगारंग प्रस्तुतियों के सम्पन्न

राजस्थान दिवस समारोह में चरी नृत्य की प्रस्तुति देती नृत्यांगन कत्थक कला केन्द्र की बालिकाएं।
राजस्थान दिवस समारोह में चरी नृत्य की प्रस्तुति देती नृत्यांगन कत्थक कला केन्द्र की बालिकाएं।

अजमेर, 30 मार्च। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान का इतिहास गौरवमयी है, इस गौरवमयी इतिहास में राजस्थान की ह्रदयस्थली अजमेर महत्वपूर्ण है। ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं आध्यत्मिक दृष्टि से अग्रणी अजमेर को मिलकर हेरिटेज व स्मार्ट सिटी बनाएंगे।
प्रो. देवनानी आज जवाहर रंगमंच पर आयोजित राजस्थान दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान का गौरवमयी इतिहास रहा है, जिसमें सम्राट पृथ्वीराज चौहान, महाराणा प्रताप एवं महर्षि दयानन्द सरस्वती जैसी महान विभूतियों की जीवन दर्शन शामिल है। प्रदेश ऐतिहासिक, आध्यत्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक दृष्टि से परिपूर्ण है। इस महान विरासत के धनी प्रदेश को विकास के नये आयाम तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में विभिन्न विकास योजनाएं चलाई जा रही है, जिससे विकास की बयार वंचित वर्गो तक पहुंच सके।
उन्होंने कहा कि राजस्थान के गौरवमयी इतिहास व सांस्कृतिक विरासत में अजमेर का महत्वपूर्ण स्थान है। राजस्थान की ह्दयस्थली अजमेर ऐतिहासिक, धार्मिक व सांस्कृतिक दृष्टि से अहम स्थान रखती है, इसी कारण केन्द्र सरकार द्वारा अमेरिका के सहयोग से इसे स्मार्ट सिटी बनाने की योजना है। लेकिन अजमेर को स्मार्ट व हेरिटेज सिटी बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को जिम्मेदारी लेकर भूमिका निभानी होगी। नागरिक ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण करने, गन्दगी ना फैलाने का संकल्प लेंगे तो स्वच्छ, सुन्दर व विकसित अजमेर को साकार किया जा सकेगा। इस अवसर पर उन्होंने सभी नागरिकों, अधिकारियों एवं राजस्थान दिवस समारोह में प्रस्तुति देने वालेे कलाकारों को राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं दी।
इससे पूर्व राजस्थान दिवस समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्री प्रो वासुदेव देवनानी, संभागीय आयुक्त डॉ. धर्मेन्द्र भटनागर एवं कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। समारोह में नृत्यांगना कत्थक कला केन्द्र के कलाकारों द्वारा गणेश वन्दना प्रस्तुत की गई। संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘नाचे रे गौरी बाजे रंगीलों चंगÓ गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कला अंकुर संस्थान के कलाकारों ने ‘स्मार्ट सिटी अजमेरÓ विषयक नाटक प्रस्तुत किया। नृत्यांगना कत्थक कला केन्द्र की बालिकाओं द्वारा चरी नृत्य की प्रस्तुति काफी आकर्षक रही, दर्शकों ने बालिकाओं का तालियां बजाकर खूब उत्साहवर्धन किया। इसके बाद माई वल्र्ड प्ले स्कूल के नन्हें-मुन्हें बच्चों की नृत्य प्रस्तुति ने खूब लुभाया।
कार्यक्रम में हरिसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, ब्लोसम उच्च माध्यमिक विद्यालय, सावित्री उमावि के विद्यार्थियों ने भी आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियांं दी। इससे पूर्व अतिथियों का जवाहर रंगमंच पहुंचने पर बैंड की मधुर स्वर लहरियों से स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर ने सभी को राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हरफूल सिंह यादव, श्री बंशीलाल मीणा, आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण श्रीमती स्नेहलता पंवार समेत कई अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

संभाग स्तरीय सम्मान
राजस्थान दिवस समारोह के दौरान अजमेर संभाग के चारों जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी, संभाागीय आयुक्त डॉ. धर्मेन्द्र भटनागर एवं जिला कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक ने शॉल, स्मृति चिन्ह व श्रीफल देकर सम्मान प्रदान किए।

हेरिटेज एवं स्मार्ट सिटी विशेष पुरस्कार
हेरिटेज एवं स्मार्ट सिटी पुरस्कार उपनिदेशक कृषि विभाग श्री वी.के.शर्मा, सहायक निदेशक कृषि विभाग श्री संजय तनेजा, समाजसेवी श्री प्रकाश जैन, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री भानूप्रताप गूर्जर, अधीक्षण अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग श्री सुनील सिंघल, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग श्री अनिल कुमार जैन, समाजसेवी श्री जगदीश वच्छानी, कनिष्ठ अभियंता ए.डी.ए. श्री अमित बजाज, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री रमेश कुमार दायमा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री वाई.एन.माथुर, व्याख्याता श्रीमती वर्तिका शर्मा, समाजसेवा हेतु आर.के मार्बल किशनगढ़, समाजसेवी श्री रवि तोषनीवाल, फोटो जर्नलिस्ट श्री दीपक शर्मा एवं कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका पुुष्कर श्री शशिकान्त शर्मा को दिया गया।

इनको भी किया सम्मानित-
इस अवसर पर जिले के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों व संस्थाओं को भी विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया। रिटायर्ड आईएएस व दानदाता श्री एन.एन.टण्डन को जेएलएन अस्पताल को सवा दो करोड़ रूपए दान देने हेतु सम्मानित किया गया। इसी प्रकार कोषाधिकारी सूरजप्रकाश मोंगा, कठपुतली एवं कच्ची घोड़ी कलाकार श्री सोहनलाल भाट, ओलम्पिक खिलाड़ी श्री जोरावर सिंह, जिला परिविाक्ष एवं कारगृह कल्याण अधिकारी भीलवाड़ा श्री के.के.चन्द्रवंशी, उपाधीक्षक जिला कारागृह भीलवाड़ा श्रीमती सुमन मालीवाल, अल्पसंख्यक अधिकारी भीलवाड़ा, हिन्दुस्तान जिंक भीलवाड़ा, एल.एन.जे.ग्रुप भीलवाड़ा, भीलवाड़ा के उद्योगपति श्री प्रकाश छाबड़ा, श्री हिम्मताराम भांबू नागौर, समाजसेवी श्री मुरली मनोहर नागौर, मार्बल हस्तशिल्पी श्री जहूर इस्लाम नागौर, खिलाड़ी शीला दत्ता मूण्डवा नागौर, अध्यक्ष कुचामन विकास समिति श्री ओमप्रकाश काबरा, वनस्थली विद्यापीठ निवाई की छात्रा कोमल कुमावत, खाद्य सुरक्षा अधिकारी टोंक श्री मदन लाल गूर्जर, रॉल-बॉल खिलाड़ी टोंक श्री साकिब अली, समाजसेवी श्री अभय लाल बम्ब एवं टोंक की सिकोन डिकोन संस्था को सम्मानित किया गया।

राजस्थान दिवस पर ”रन फॉर राजस्थान”
शिक्षा मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
अजमेर, 30 मार्च। राजस्थान दिवस के उपलक्ष में सोमवार को ”रन फॉर राजस्थान” का आयोजन किया गया । शिक्षा मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ”रन फॉर राजस्थान” को सूचना केन्द्र से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
शिक्षा मंत्री प्रो. देवनानी हरी झण्डी दिखाने के पश्चात खुद भी ”रन फॉर राजस्थान” के साथ चलें। ”रन फॉर राजस्थान” सूचना केन्द्र से रवाना होकर कलेक्ट्रेट, सावित्री कॉलेज, सावित्री चौराह से जवाहर रंगमंच पर पहुंची। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ. धर्मेंन्द्र भटनागर, जिला कलक्टर डॉ. आरूषि मलिक, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार, श्री हरफूल सिंह यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!