रावत सेना का प्रथम शहीद सम्मान समारोह 24 को

रावत समाज के 20 शहीदों की विरांगनाओं व परिजनों का होंगा सम्मान, आशापुरा माता मंदिर प्रांगण में चल रही है समारोह की तैयारियां, मुख्य अतिथि होंगे मगरा विकास बोर्ड के अध्यक्ष हरिसिंह रावत, अध्यक्षता करेंगे विधायक शंकरसिंह रावत
beawar samacharब्यावर (20 अप्रैल, बुधवार)। वीर शहीद राजूसिंह रावत की स्मृति में रावत सेना आगामी 24 अप्रैल, रविवार को प्रात: 10 बजे से आशापुरा माता मंदिर प्रांगण में रावत समाज का प्रथम शहीद सम्मान समारोह एवं ‘एक दिन शहीदों के नाम’ विराट कवि सम्मेलन का आयोजन करेंगी। समारोह में रावत समाज के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर विभिन्न सैन्य गतिविधियों में शहीद हुए 20 शहीदों की विरांगनाओं एवं परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। बुधवार को ब्यावर में रावत सेना संस्थापक महेन्द्रसिंह रावत व सेनाध्यक्ष गोपालसिंह रावत ने समारोह की तैयारियों पर पदाधिकारियों से चर्चा कर विभिन्न व्यवस्थापक समितियों का गठन किया और पदाधिकारियों को व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होने रावत सेना द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम अमर शहीद रहे वीर राजूसिंह रावत की स्मृति में रावत समाज का प्रथम शहीद सम्मान समारोह का आयोजन करने और समारोह में देश सेवा में शहीद हुए 20 रावत वीरों की वीरांगनाओं एवं परिजनों को सम्मानित कर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने की बात भी कहीं। समारोह में मुख्य अतिथि मगरा विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं भीम विधायक हरिसिंह रावत होंगे। साथ ही समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक शंकरसिंह रावत करेंगे। संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक सुरेशसिंह रावत और पूर्व सांसद रासासिंह रावत बतौर अतिविशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। समारोह में मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मंत्री उमाशंकर होंगे। समारोह में भारतीय थल सेना के कमाण्डेन्ट आर्मी कैन्ट अजमेर के लेफ्टिनेन्ट कर्नल अरविन्द कुमार वर्मा भी विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। यहां रावत-राजपूत महासभा ब्यावर के प्रदेशाध्यक्ष विकेसिंह रावत, रावत महासभा अजमेर के प्रदेशाध्यक्ष ज्ञानसिंह रावत, भारतीय रावत महासभा नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसिंह रावत, रावत मारवाड महासभा पाली के प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वीसिंह रावत, पूर्व पुलिस महानिदेशक भंवरसिंह रावत, गंगापुर उपखंड अधिकारी कृष्णपालसिंह रावत, देवगढ तहसीलदार हरेन्द्रसिंह रावत, जयपुर पुलिस उप अधीक्षक नेमसिंह रावत, रावत-राजपूत संदेश के प्रधान सम्पादक भगवानसिंह रावत, जवाजा प्रधान गायत्री रावत, मसूदा प्रधान नारायणसिंह रावत, श्रीनगर प्रधान सुनिता रावत, पूर्व उप निदेशक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के बिरदासिंह रावत, मसूदा डाइट के जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मणसिंह रावत, वरिष्ठ कवि गणपतसिंह मुग्धेश, कर्नल देवीसिंह रावत, प्रधानाचार्य नारायणसिंह पंवार, पीटीआई गोपालसिंह भीम, भाजपा नेता हरजीसिंह कडीवाल, जवाजा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भगवानसिंह कडीवाल, जवाजा भाजपा मंडल अध्यक्ष गणपतसिंह रावत, कांग्रेस नेता कुंदनसिंह मुहामी, वरिष्ठ पत्रकार भगवत दयालसिंह रावत आदि बतौर विशिष्ट अतिथियों के साथ ही देशभर से रावत समाज बंधु शिरकत करेंगे। इस दौरान सेना के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं समाजसेवी मौजूद थे।
20 शहीदों की विरांगनाओं व परिजनों का होंगा सम्मान : रावत सेना संस्थापक महेन्द्रसिंह रावत ने बताया कि इस समारोह में रावत समाज के 20 शहीदों की विरांगनाओं एवं परिजनों का सम्मान किया जाएगा। समारोह में आजाद हिन्द फौज में छापली निवासी शहीद रूपसिंह रावत, 1919 में प्रथम विश्व युद्ध में करांची पाकिस्तान में कालिंजर निवासी शहीद करमसिंह रावत, ऑपरेशन ब्ल्यू स्टार में ताल निवासी शहीद औंकारसिंह रावत, 1962 में भारत-चीन युद्ध में गोहाना निवासी शहीद कालूसिंह रावत, 1965 में भारत-पाक युद्ध में ठीकरवास निवासी शहीद लालसिंह रावत व अतीतमंड निवासी शहीद हजारीसिंह रावत, 1971 में भारत-पाक युद्ध में कालिंजर निवासी अमरसिंह रावत, कानियाखेड़ा बार निवासी शहीद चतरसिंह रावत, भीम निवासी शहीद बवानसिंह रावत व शहीद त्रिलोकसिंह रावत, कानूजा निवासी शहीद पूरणसिंह रावत, थूनी का थाक निवासी शहीद लक्ष्मणसिंह रावत व बड़लिया निवासी शहीद मोबसिंह रावत, 1989 में शान्ति सेना श्रीलंका में सेन्दडा निवासी शहीद बाबूसिंह रावत, 1992 में कश्मीर में कोटड़ा निवासी शहीद सोहनसिंह रावत, 1996 में नागालैंड में काबरा निवासी शहीद टीलसिंह रावत, 1997 त्रिपुरा में कोटड़ा निवासी गोवर्धनसिंह रावत, 2000 में कश्मीर में थानेटा निवासी शहीद नारायणसिंह रावत, 2002 में पंजाब बोर्ड में औझाणिया निवासी शहीद चेतनसिंह रावत, 2007 में उत्तर प्रदेश चुनाव में जेतगढ-बामणिया निवासी शहीद बलवीरसिंह रावत सहित कुल 20 शहीदों की विरांगनाओं एवं परिजनों काे सम्मानित किया जाएगा।
‘एक दिन शहीदों के नाम’ विराट कवि सम्मेलन : शहीद सम्मान समारोह के साथ-साथ ‘एक दिन शहीदों के नाम’ विराट कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा। रावत सेना के संरक्षक एवं वरिष्ठ कवि गणपतसिंह मुग्धेश ने बताया कि कवि सम्मेलन में वीर रस की कवियत्री निशा मुनि कोटा, वीर एवं व्यंग्य रस के कवि सोहनदान चारण नागौर, श्रृंगार रस के कवि देवकरण मेघवंशी केकडी, हास्य रस के कवि हीरा लाल जनागल ब्यावर, मोहन लाल किशनगढ व भीकमचंद भयंकर ब्यावर सहित देशभर के जाने-माने कवि अपना काव्यपाठ करेंगे।

सम्पर्क सूत्र : रावत सेना, ब्यावर
महेन्द्रसिंह रावत, संस्थापक, मो. +919414009022
टिकमसिंह कडिवाल, महामंत्री, मो. +919829839518
हरिसिंह रावत, प्रवक्ता, मो. +919414009085
ब्रजपालसिंह रावत, मीडिया संयोजक, मो. +919602924050
ई-मेल : [email protected]

8 thoughts on “रावत सेना का प्रथम शहीद सम्मान समारोह 24 को”

  1. ….jai rawat rajput.. ….
    ………jai rawat sena….
    Abhari hu.. …Ajmername. jai sari ram

Comments are closed.

error: Content is protected !!