स्वस्थ रहने के लिए अजमेर आज भरेगा संकल्प पत्र

अजमेर व पुष्कर में 25 स्थानों पर आज होगी मुफ्त डायबिटीज जांच
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड व लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड टूटेगा

mhrc-24-09-2016-training-for-diabetes-camp-held-in-25-placesअजमेर, 24 सितम्बर। सर्वाधिक लोगों द्वारा डायबिटीज से बचाव के प्रति संकल्प पत्र भरने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं सबसे ज्यादा डायबिटीज जांच का लिम्का बुक रिकॉर्ड रविवार, 25 सितम्बर 16 को नए आयाम तय करेगा। देष के महानगरों सहित अजमेर व पुष्कर में डायबिटीज से बचाव के प्रति जागरूक रहने का संकल्प पत्र भरने व डायबिटीज की निःषुल्क जांच कराने के निर्धारित एक लाख के लक्ष्य के दृष्टिगत हजारों लोग इस अभियान के साक्षी बनेंगे। इतिहास में अजमेर का नाम दर्ज कराने को लेकर अजमेरवासियों ने पूरी तैयारी कर ली है।
मित्तल हॉस्पिटल के निदेशक मनोज मित्तल ने बताया कि अजमेर व पुष्कर में सभी 25 जगह प्रातः 9 से शाम 5 बजे तक शिविर आयोजन को लेकर समस्त इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। शिविर स्थलों पर दक्ष, व अनुभवी नर्सिंग कर्मियों की टीमें प्रातः साढे़ सात बजे पहुंचेंगी। षिविर स्थल पर निष्चित सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ मिलकर षिविर लगाया जाएगा। षिविर का शुभारंभ ठीक नौ बजे एक साथ होगा। शाम पांच बजे सभी स्थलों पर षिविर सम्पन्न हो जाएंगे। षिविर के दौरान लोग डायबिटीज की निःषुल्क जांच किसी भी रूप में रेंडम, खाने के दो घंटे के बाद या खाली पेट करा सकेंगे। प्रत्येक षिविर स्थल पर षिविर समाप्ति पर ड्रा खोला जाएगा। ड्रा के तहत तीन लाभार्थियों को मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से अगले एक पखवाड़े में एक्जीक्यूटीव हैल्थ चेकअप निःषुल्क कराने का लाभ मिलेगा। षिविरों में आने वाले व्याक्तियों में डायबिटीज के लक्षण पाए जाने वाले रोगी को 2 अक्टूबर को सुबह 10 से 1 बजे तक मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पर लगने वाले निःशुल्क परामर्श शिविर में फिजीशियन, नेत्ररोग विशेषज्ञ व डायटीशियन की फ्री परामर्श प्रदान की जाएगी। चिकित्सक के परामर्श पर यदि अन्य जांचों की आवश्यकता हुई तो उन पर 25 प्रतिशत की छूट भी प्रदान की जाएगी। जो लोग डायबिटीज जांच नहीं कराना चाहेंगे वे भी संकल्प पत्र भर सकेंगे। गौरतलब है कि आईआईटी बॉम्बे की ओर से आयोजित किए जा रहे ‘टेकफेस्ट 2016-17 के तहत सामाजिक पहल से जुड़े इस इवेंट को ‘क्योर्ड’ नाम दिया गया है जिसका मतलब है कि ‘केन यू रीयली एस्केप डायबिटीज’?
सहभागियों में हैं ये शामिलः–
दरगाह कमेटी, दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर, श्री ब्रह्मा मंदिर ट्रस्ट, पुष्कर, रोबसन मेमोरियल केथैड्रल आगरा गेट अजमेर, दशमेश सत्संग गुरुद्वारा अलवरगेट अजमेर, धर्म प्रभावना समिति, जैन मंदिर छतरी योजना अजमेर, नगर पालिका पुष्कर, जिला पुलिस अजमेर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र एक, नोर्थ-वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाईज यूनियन, अजमेर, राज्य परिवहन मजदूर संघ अजमेर, अजमेर सिटीजन्स काउंसिल, जिला पत्रकार संघ, अजयमेरू प्रेस क्लब, द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, भारत विकास परिषद, डॉ. हेडगेवार स्मृति सेवा प्रन्यास अजमेर, जय अम्बे नवयुवक सेवा ट्रस्ट, नयाबाजार व्यापारिक संघ, सर्राफा संघ नया बाजार, गांधी बाजार मर्चेन्ट्स एसोसिएशन, मदार गेट व्यापारिक एसोसिएशन, लायंस क्लब अजमेर, लॉयन्स क्लब उमंग अजमेर, पृथ्वीराज फाउण्डेशन अजमेर, कला संस्थान, पृथ्वीराज नगर विकास समिति, भगवानगंज यूआईटी कॉलोनी विकास समिति, अजमेर, मेस व युवा क्लासेज वार्ड नम्बर तीन, पार्षद ज्ञान सारस्वत, पार्षद वार्ड एक लॉयन महेन्द्र जैन मित्तल, श्री तैलिक वैश्य समाज सभा, श्री श्याम प्रेम मण्डल, श्री सर्वेश्वर मित्र मण्डल, श्री शिवचरणदास खण्डेलवाल मेमोरियल ट्रस्ट, मोहिनीदेवी राधेश्याम नारनोलिया अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट नया बाजार अजमेर, ज्ञान प्रकाश भटनागर चेरिटेबल ट्रस्ट तथा शहीद भगत सिंह उद्यान विकास समिति अजमेर।
अजमेर व पुष्कर में इन स्थानों पर लगेंगे शिविरः-
मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च संेटर, पुष्कर रोड अजमेर, महफिलखाना, दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर, श्रीब्रह्मा मंदिर परिसर, पुष्कर, रोबसन मेमोरियल केथैड्रल, आगरा गेट अजमेर, दशमेश सत्संग गुरुद्वारा अलवरगेट अजमेर, जैन मंदिर छतरी योजना, तबीजी ब्यावर रोड, ष्षहीद स्मारक व जय अम्बे मातामंदिर, बजरंगगढ़ चौराहा, कथा स्थल आजादपार्क, मरुधर केसरी भवन, पुष्कर, रेलवे स्टेशन परिसर, अजमेर, रोडवेज बस स्टेण्ड परिसर अजमेर, कंपोजिट हॉस्पिटल, सीआरपीएफ जी सी-1 गोल्फ कोर्स रोड, डिस्पेंसरी पुलिस लाइन, समर्थदान पत्रकार भवन(प्रेस क्लब) वैशाली नगर, गांधीभवन के बाहर मदारगेट, बादशाह बिल्डिंग के सामने, नयाबाजार, लौंगिया कम्युनिटी हॉल लौंगिया मौहल्ला, कम्युनिटी हॉल भक्तिधाम के पीछे रामदेवनगर कच्ची बस्ती माकड़वाली रोड, भगवानगंज सामुदायिक भवन यूआईटी कॉलोनी, प्रियांश पैलेस, पंचौली चौराहा, संत कंवर राम कॉलोनी गेट, फॉयसागर रोड, अजमेर, सोमेश्वर महादेव मंदिर आजाद नगर कोटड़ा, मीरा स्कूल कैलाशपुरी क्रिश्चियनगंज तथा शहीद भगतसिंह उद्यान, वैशाली नगर।
संतोष कुमार गुप्ता-प्रबंधक जनसम्पर्क /91160499809

error: Content is protected !!