5000 रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार

20160924_185104सीसवाली 24 सितम्बर
भ्रष्टाचार निरोधक टीम कोटा ने शनिवार दोपहर को गा्रम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में कनिष्ट लिपिक राधे शर्मा व सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के बीसी हरिओम पोटर को 5000 रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया टीम के सीआई विवेक सोनी ने बताया कि फरियादी सीताराम कहार निवासी भैरूपुरा बस्ती सीसवाली ने 20 सितम्बर को कोटा आकर शिकायत प्रस्तुत की जिसमे उसने कहा की प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना में 75 75 हजार रूपए के दो चैक आने का प्रावधान है जिसकी चयनित सूची मे मेरा नाम आया था हरिओम पोटर मेरे घर पर आया आधार कार्ड राशन कार्ड फोटो की मांग की और कहा तेरे दोनो चैक जारी हो जाऐगे फिर सवेरे आकर मैडम से मिल लेना मे मैडम राधे शर्मा के पास गया उन्होने कहा इस मामले मे जो करेगा वह हरिओम करेगा मे वापस हरिओम के पास गया तो हरिओेम ने 20000 हजार रूपऐ की मांग की मे दोबारा राधे शर्मा के पास गया राधे शर्मा से मेने कहा मे गरीब आदमी हू मेरे पास इतने पैसे नही है तो मैने मैडम से कहा मेरे पास तो 10000 रूपए है आप हरिओम को फोन कर दो मे 21 सितम्बर को हरिओम के पास गया 21 सितम्बर को हरिओम व मैडम को 5000 रू दे दिए और बकाया पैसा 1.2 दिन मे देने को कहा 23 सितम्बर को टीम ने सीसवाली फोन करकर उन दोनो के बारें मे तलाशी ली तो वो दोनो कोटा गए हुए थे 24 सितम्बर को फरियादी को अटल सेवा केन्द्र भेजा और उसने 5000 रूपए अपनी जेंब मे रख लिए तभी फरियादी ने टीम को इशारा किया टीम ने वहा पहुचकर उन दोनाो को धर दबोचा तो हरिओम की पेन्ट की जेब से 5000 रूपए पकडें उसके हाथो को पानी के गिलास मे डुबाया तो पानी का रंग गुलाबी हो गया भीड जमा हो जाने के कारण दोनो को थाने मे लेकर आए दोनो के घरो की तलाशी ली गयी जिसमे हरिओम के घर से सीताराम सम्बन्धित कागजाद मिले व राधे शर्मा की खाली चेकबुक मिली राधे के घर से कोई दस्तावेज नही मिला इन दोनो को कोटा ले जाया जाएगा।

कवि सम्मेलन में श्रोताओ की भीड उमड पडी
सीसवाली 24 सितम्बर
यहा चल रहे वीर तेजाजी के मेले मे मेला रंगमंच पर शुक्रवार रात आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में श्रोताओ की भीड उमड पडी इस दोैरान कवियों ने कविताओ के माध्यम से भ्रष्टाचार गौ माता देश की सुरक्षा व शहीदो पर अपने कटाक्ष किए सम्मेलन की शुरूआत कवियत्री साबीडा असर ने सरस्वती वन्दना से की नवीन पार्थ ने फिल्मी पैरोडियो पर कविता पाठ किया कवि नरेन्द्र बंजाराए मुकुट मणिराजए बाबू बंजाराए पवन गोचरए आरसी आदित्यए नरेन्द्र सिंह अटलए नयन शर्माए देवेन्द्र वैष्णव ने श्रोताओ को कविता पाठ सुनाया व खूब वाह.वाही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकेश जैन थे अध्यक्षता नायब तहसीलदार हरिप्रकाश गुप्ता ने की विशिष्ट अतिथि हरिश खण्डेलवाल डा दीप्ती जैन मनोज सोनी राजेन्द्र जैन बबलू जैन राजकुमार जैन आदि थे इससे पूर्व मेलाध्यक्ष एवं सरपंच ममता जैन पूर्व संरपंच नरेश जैन सहित आदि नें अतिथियो का स्वागत किया मेले का 25 सितबंर को आकेस्टा कार्यक्रम के साथ समापन किया जाएगा

फ़िरोज़ खान बारां

1 thought on “5000 रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार”

Comments are closed.

error: Content is protected !!