पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही

police logoश्रीमान,
पुलिस अधीक्षक
अजमेर !
विषय : वारदात की शिकायत करे 3 दिन गुजरने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही !
दिनांक 15/10/17 को मेरे बड़े भाई जितेन्द्र सक्सेना के शांतिपुरा , वैशाली नगर ,अजमेर के बैंक एस बी आई अकाउंट के ऐ टी एम् से 34 हजार रूपये निकल लिए गए ! जिसकी लिखित शिकायत देने के लिए हम क्रिश्चंगंज थाना गए वहां मोजूद श्री उगमाराम जी हमें मिले ! जिनको हमने घटना की जानकारी दी ! इस पर उगमाराम जी का कहना था की क्या पुलिस का यही काम है कि भागे हुए व्यक्ति को आपके लिए ढूंढे ! उन्होंने पहले तो शिकायत लेने से मना किया फिर हमारे दबाव बनाने पर शिकायत तो ले ली गयी ! लेकिन आज 3 दिन गुजरने के बाद भी पुलिस न तो बेंक से सी सी टी वी फुटेज निकलवा सकी न ही अब तक अपराधी का फोटो जारी किया गया ! इस प्रकरण की ऍफ़ आई आर की कॉपी भी हमें आज दिनांक तक नहीं दी गयी !
जबकि वारदात दिनांक 15 अक्टूबर को प्रात: 9.05 से 9.10 बजे के बीच घटी है ! इतना समय अपराधी को दिए जाने से पुलिस कार्यप्रणाली पर इस प्रकार के अधिकारी प्रश्न चिन्ह खड़ा करने पर आम जनता को मजबूर करते हैं ! ऐसे अधिकारीयों के खिलाफ आप तुरंत कार्यवाही कर इनको निलंबित करें ! और इनके खिलाफ विभागीय जाँच के आदेश दें ! ताकि पुलिस तुरंत कार्यवाही करने को बाध्य हो ! और पुलिस की छवि आम जनता में साफ़ सुथरी बनी रहे ! और पुरे प्रकरण की जांच शीघ्र करा अपराधियों को जेल भेज न्याय दिलाने का कष्ट करें !
भवदीय
देवेन्द्र सक्सेना
3 k 3 ,वैशाली नगर , अजमेर !
मो. 7014668448

error: Content is protected !!