पुलिसकर्मियो की जायज मांग पूरी होनी ही चाहिए

विनीत जैन
विनीत जैन
अभी कुछ दिनों से पुलिस कर्मी विरोध प्रदर्शन कर रहे है कभी मेस का बहिष्कार करके कभी सामूहिक अवकाश लेकर , उनकी मांग है सातवे वेतन आयोग को लेकर , छुट्टियो को लेकर , मेस भत्तो को लेकर , ये सभी मांगे जायज है क्योंकि आज के महंगाई के युग मे हम उम्मीद नही कर सकते कि कोई भी कम वेतन में गुजारा कर सके , भ्रस्टाचार बढ़ने की एक वजह कम वेतन भी है , अब तो भी ठीक है वरना पहले तो पुलिस कर्मियो को बहुत कम वेतन मिलता था , जिसकी वजह से भ्रस्टाचार बहुत ज्यादा होता था , आज भी भ्रस्टाचार है परंतु यदि वेतन विसंगति न हो तो शायद कुछ भ्रस्टाचार पर रोक लग सकती है

पुलिस कर्मियो की जो सबसे बड़ी समस्या है वो है छुट्टी न मिलना और चौबीस घंटे ड्यूटी करना इस पर विचार जरूर होना चाहिए, हम अपने ऊपर ही ले ले , यदि हमें रोज चौबीस घंटे काम करने को कहा जाए तो शायद जल्दी ही हमारा राम राम सत्य हो जाये , पुलिस कर्मियो को भी साप्ताहिक अवकाश मिलना चाहिए और उनकी 12 12 घंटे की ड्यूटी ही होनी चहिये , इसमे बदलाव किया जाए तो पुलिसिंग चोबीस घंटे हो सकेगी ओर जनता को भी राहत मिलेगी , थानाधिकारी भी दो होने चाहिए एक दिन का एक रात का

जनता में पुलिस को लेकर हमेशा ही नाराजगी रहती है परंतु सत्य ये है कि आखिरी उम्मीद भी इसी पुलिस से होती है , अभी दीवाली का त्योहार है इस दौरान हम दीवाली अच्छे से मना सके इसके लिए पूरी पुलिस फ़ोर्स मुस्तैद रहती है और हरेक त्योहार पर ये अपना घर बीबी बच्चे भूलकर हमारी सुरक्षा करते है इस को भी हमे ध्यान रखना चाहिए

यदि पुलिस कर्मियो को अच्छा माहौल मिलेगा तो पुलिसिंग भी बहुत अच्छी हो जाएगी , अपवाद हरेक जगह होते ही है इन को छोड़ दे तो आज भी अच्छे पुलिस वाले मौजूद है जो इस सिस्टम को जिंदा रखे हुए है

अब समय है कि इन बदलावों पर सरकार को गंभीरता से सोचना चाहिए ताकि जनता को बेहतर पुलिसिंग मिले , इनकी सभी जायज मांगे जल्द से जल्द पूरी होनी ही चाहिए

विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
अजमेर संभाग
8107474391

error: Content is protected !!