थैलीसीमिया जन जागरूकता पखवाड़ा

अजमेर। 2 से 16 दिसम्बर तक थैलेसिमिया पखवाड़ा जन जागरूकता मनाया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक विजय निचानी और उपसंयोजक हरमेन्द्र सिंह छाबड़ा ने पखवाड़े को सफल बनाने के लिए 11 सदस्यों की एक टीम बनाई है। अजमेर रीजन थैलीसीमिया वैलफेयर सोसायटी के महामंत्री ईश्वर पारवानी ने बताया कि 2, 9 और 16 दिसम्बर के सभी कार्यक्रम संत कंवरराम धर्मशाला में होंगे। 2 दिसम्बर रविवार को सुबह 9 से 2 बजे तक 123 थैलेसिमिक बच्चों की नि:शुल्क जांचें की जायेंगी। 9 दिसम्बर को सर गंगाराम अस्पताल नई दिल्ली के थैलेसिमिया विशषज्ञ डॉ. वी के खन्ना, डॉ. चिन्तन सहीत अन्य चिकित्सक थैलेसिमिक बच्चों का गहन स्वास्थ्य परिक्षण करेंगे। 16 दिसम्बर को पखवाडे के समापन पर थैलेसिमिक बच्चों की ड्राइंग और डान्स प्रतियोगिता होगी।
error: Content is protected !!