लोक संगीत के साथ बिखरा पाश्चात्य संगीत का जादू

पुष्कर। तीर्थ नगरी पुष्कर में शनिवार को राजस्थानी लोक, संगीत और नृत्य के साथ पाश्चात्य संगीत का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला। शनिवार शाम रूट्स ऑफ  पुष्कर रिकॉड्र्स की ओर से राघव रिसोर्ड में पुष्कर लोक उत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुष्कर के विख्यात नगाड़ा वादक नाथूलाल सोलंकी एंड पार्टी के नगाड़ा वादन से हुई। सीकर की भंवरी देवी एण्ड गु्रप शैली में फड़ शैली में भजन प्रस्तुत किये। जयपुर की अलगोजा एंड पार्टी ने गीत, संगीत और नृत्य की प्र्रस्तुति देकर देशी विदेशी महमानों को मंत्र मुग्ध कर दिया। लंदन से आयी सुशीला रमन ने इंग्लिश और हिन्दी गीतों की जुगलबन्दी पेश की।
error: Content is protected !!