ब्रह्मा मंदिर की राशि में पारदर्शिता बरती

BRAHAMA MANDIR 01 BRAHAMA MANDIR 02अजमेर। विषय के एक मात्र जगत पिता ब्रह्मा मंदिर में आ रही दान की राशि में पारदर्शिता अब तक नहीं बरती जा रही थी। यह बात सोमवार को हुई व्यवस्थान विभाग की कार्यवाही के बाद स्पष्ट हो गई। व्यवस्था विभाग की 5 सदस्य टीम ने दोपहर 1 बजे से गत 25 फरवरी को सीज किये गये दान पात्र की राशि को गिनना शुरू किया। नोटों की गिनती खबर लिखे जाने तक जारी रही। कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए व्यवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गिरिश वच्छानी ने बताया कि व्यवस्थान आयुक्त उदयपुर के निर्देशानुसार ब्रह्मा मंदिर ट्रस्ट को दान पात्र के लिये डबल लोक सिस्टम प्रणाली अपनाने के निर्देश दिये गये थे लेकिन ऐसा नहीं करने पर व्यवस्थान विभाग में 25 फरवरी को मंदिर के आठों दानपात्रों को सीज किया था। सोमवार को हुई गिनती में लगभग 25 दिनों की राशि ढाई लाख से उपर बताई जा रही है। सहायक व्यवस्थान आयुक्त वच्छानी के अनुसार दान पात्रों की राशि के लिये मंदिर ट्रस्ट को सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये गये हैं साथ ही मंदिर में जगह जगह श्रद्वाुलओं की सूचना के लिये भी व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।

Comments are closed.

error: Content is protected !!