जाट को राष्ट्रीय एकता सम्मान से नवाजा जाएगा

Pratap Singh Jat 2.6.12अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट को आगामी 20 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय एकता सम्मान-2013 से सम्मानित किया जायेगा। नेषनल यूनिटी कॉन्फ्रेंस संगठन ने इस सम्मान के लिए देषभर में राष्ट्रीय एकता के लिए कार्यरत लोगों में से श्री जाट का चयन किया हैं। जिन्हें यह सम्मान 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिवस समारोह में प्रदान किया जायेगा। सीकर जिले के पलथाना गांव में 20 जून, 1947 को जन्में श्री पी.एस. जाट द्वारा अप्रैल 2008 से 30 जून 2013 तक की अवधि में अजमेर विद्युत वितरण निगम क्षेत्र में विद्युत तंत्र को सुदृढ़ करने, बिजली चोरी रोकने, बिजली आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था व बिजली छीजत को कम करने व उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने व राज्य सरकार द्वारा चलायी गई जनकल्याणकारी योजनाओं को पूर्ण करने के क्षेत्र में विषेष कार्य किया गया है। राज्य सरकार द्वारा 26 जनवरी 2002 को श्री जाट को राज्य स्तर पर भी सम्मानित किया गया था।

नवनियुक्त कनिष्ठ अभियन्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा नवनियुक्त कनिष्ठ अभियन्ताओं का छः-दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम सोमवार से अजमेर एवं उदयपुर मुख्यालय पर प्रारंभ हुआ।
अजमेर में यह प्रषिक्षण हाथी भाटा स्थित कार्यालय में तथा उदयपुर में निगम के पटेल सर्कल स्थित विभागीय परिसर में प्रारंभ हुआ।
चार चरणों में आयोजित होने वाले इस प्रषिक्षण कार्यक्रम के पहले चरण में यह प्रषिक्षण कार्यक्रम आगामी 18 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है। उदयपुर में प्रषिक्षण कार्यक्रम में उदयपुर संभाग के विभिन्न जिलो में पदस्थापित- उदयपुर, बॉंसवाड़ा, डूॅंगरपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमन्द, प्रतापगढ़, एवं इसके अतिरिक्त भीलवाड़ा वृत्त में नवनियुक्त कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा। जबकि अजमेर में अजमेर, सीकर, नागौर एवं झुंझुनू वृत में पदस्थापित कनिष्ठ अभियंताओं को प्रषिक्षण दिया जाएगा।
उक्त छः-दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को विभाग की कार्यप्रणाली, कनिष्ठ अभियन्ताओं के कर्त्तव्य, सतर्कता जॉंच, शट-डाउन एवं सुरक्षा संबंधी कार्यप्रणाली, लोक सेवा गारण्टी अधिनियम, भारतीय विद्युत अधिनियम, वी.सी.बी. स्थापना एवं अनुरक्षण, लाईन एवं वितरण ट्रांसफॉर्मर्स की स्थापना एवं अनुरक्षण, जन-संवाद, राजस्व एवं टेरिफ, विद्युत माँग एवं विद्युत भार प्रबंधन, लाईन एवं एच.टी. मीटर्स की स्थापना, कृषि नीति एवं कृषि कनेक्शनों को जारी करना, सिस्टम उन्नयन, 33/11केवी ग्रिड सब-स्टेशन, पावर ट्रांसफॉर्मर्स का संधारण एवं अनुरक्षण, सूचना प्रौद्योगिकी क्रियान्वयन, मीटर संबंधी उपकरणों की आधारभूत संरचना, स्टोर्स प्रबंधन, स्वयं उत्प्रेरण एवं वैयक्तिक विकास, संस्थापन एवं नियमों का ज्ञान इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
निगम मुख्यालय पर प्रबंध निदेषक झण्डारोहण करेंगे
आगामी स्वतंत्रता दिवस पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के पंचषील, माकड़वाली रोड़ स्थित कॉरपोरेट कार्यालय पर गुरूवार 15 अगस्त को प्रातः 8.00 बजे प्रबंध निदेषक श्री पी.एस.जाट द्वारा झण्डारोहण किया जाएगा। निगम के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय पर उपस्थित होने के लिए निर्देषित किया गया है।

error: Content is protected !!