पुलिस के बाइकर्स बटोर गए तालियां

ओम माथुर
ओम माथुर
अजमेर मे आज राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का शानदार आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम का मुख्य आर्कषण राजस्थान पुलिस का टेटू शो रहा। करीब 150 पुरूष और महिला जवानों ने मोटरसाइकिल पर शानदार करतब दिखाकर मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। सीएम के भाषण और प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान जहां तालियां बजने का अकाल पड गया, वही टेटू शो के दौरान पटेल मैदान तालियो से गूँजता रहा। एक बाइक राइडर के फिसलने की मामूली चूक को छोड ये शो परफेक्ट रहा। स्कूली बच्चों का देशभक्ति गीतों पर समूह न्रत्य और राजस्थान, हरियाणा,गुजरात व ओडिशा के लोक कलाकारों ने भी खूबसूरत प्रस्तुतिया दी।
लेकिन कारयक्रम मे तिरंगे झँडो की कमी खली। पूरे मैदान मे मुख्य ध्वजारोहण के ध्वज के अलावा तीन चार झँडे ही नजर आ रहे थे। कम से कम राज्य स्तरीय आयोजन मे तो मैदान तिरंगोँ से भरा हुआ होना चाहिए था। मुख्यमंत्री ने भी भाषण मे अजमेर या राज्य के लिए कोई छोटी बडी घोषणा नहीं की। गर्मी के बावजूद स्कूली बच्चों को उनके प्रदर्शन से बहुत पहले धूप मे मैदान मे बैठा दिया गया। कार्यक्रम के सफलता पूर्वक पूरा होने के बाद अधिकारियों के चेहरे खिल उठे। आखिर दो दिन सी एम रहने के बाद मुस्कराते हुए लौटी। न किसी की डाँट पडी न वसुन्धरा नाराज होकर गई। जाहिर है सारा श्रेय कलक्टर गौरव गोयल को मिलेगा। क्योंकि दो दिन मे सीएम ने किसी भाजपा नेता को लिफ्ट नहीं मारी। हर समय वो गोयल से ही फीड बैक लेती रही।

error: Content is protected !!