राज्यमंत्री श्रीमती भदेल ने ध्वजारोहण किया

सराहनीय सेवाओें के लिए 51 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
34चित्तौड़गढ़, 15 अगस्त। जिला मुख्यालय पर 70 वां स्वाधीनता दिवस समारोह सोमवार को यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में हर्षाेल्लासपूर्वक एवं पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालयी छात्र-छात्राओं की अनुषासित परेड एवं बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ स्टेडियम के वातावरण को देषभक्ति की भावना से गंुजायमान कर दिया।
इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेष की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अनिता भदेल ने ध्वजारोहण किया एवं परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। परेड कमाण्डर जोधाराम ने उन्हें परेड का निरीक्षण कराया। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रषासन सुरेष चंद्र ने राज्यपाल के संदेष का वाचन किया।
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती भदेल ने मुख्य अतिथि के रुप में समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह दिन हम सबके लिए, हमारे राष्ट्र के लिए और समूचे विश्व के लिए विशेष स्थान रखता है। आज हम हमारे स्वतंत्रता सैनानियों, शहीदों और महान नेताओं को नमन करते है। स्वतंत्रता संग्राम में मर मिटने वाले समर्पित आजादी के सिपाहियों को शत-शत नमन। महामानव महात्मा गांधी, डाॅ. भीमराव अम्बेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल, शहीद भगत सिंह, चन्द्र शेखर आजाद, जवाहर लाल नेहरु और आजादी की जंग के अन्य ज्ञात-अज्ञात महानायको को।
उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया में आशा-उमंग, शान्ति एवं सहिष्णुता और विकास का केन्द्र बिन्दु है। विश्व में सबसे बड़े लोकतंत्र के रुप में, उभरती हुई आर्थिक शक्ति के रुप में, एक शक्तिशाली देश के रुप में जो शान्ति के आदर्श के प्रति समर्पित है। इन उपलब्धियों को हमंे आगे बढ़ाना है। हमारा ध्येय, ज्ञान, देशभक्ति, करुणा, ईमानदारी एवं कर्तव्यबोध से प्रेषित उच्च जीवन मूल्य वाली पीढ़ी तैयार करना है। ऐसी नीति और नियत हमे ‘विश्व गुरु‘ के गौरव के रुप में पुनः स्थापित कर सकेगी।
राज्यमंत्री ने कहा कि देश की उन्नति का आकलन हमारे मूल्यों की ताकत से होगा, यह आर्थिक प्रगति और संसाधनों के समता पूर्वक वितरण पर निर्भर करता है। राज्य सरकार ने सबजन उत्थान के माध्यम से जय-जय राजस्थान का जो संकल्प लिया था, टीम राजस्थान के सहयोग व समन्वय से अब उसके सुपरिणाम आ रहे है। राज्य की नीतियां, कार्यक्रम एवं अर्थव्यवस्था के बारे में देश और विदेश मंे सकारात्मक दृृष्टिकोण बना है। ‘इज आॅफ डूइंग बिजनेस ‘ में हम अग्रणी प्रदेशों में सुमार है। निवेश में वृद्धि के साथ-साथ सामाजिक न्याय, सुशासन एवं रोजगार सृृजन हमारी सरकार के मजबूत स्तम्भ है। हमारी सरकार भामाशाह योजनाओं, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा, आरोग्य राजस्थान, अन्नपूर्णा भण्डार तथा राज श्री योजना जैसी निर्धन हितेैषी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू कर रही है।
श्रीमती भदेल ने कहा कि राज्य सरकार ने गत 2) वर्षों में सुराज संकल्प में किए गए वायदों को पूरा करने के जो प्रयास किए है, उनसे विजन-2020 के अनुरूप राजस्थान को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने की माननीया मुख्यमंत्री की संकल्पना साकार हो रही है। कौशल विकास ई-गर्वनेंस, अक्षय ऊर्जा, पर्यटन, जलग्रहण विकास एवं सहकारिता के क्षेत्र में किए गए कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृृत किया गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना का पहला चरण पूरा हो चुका है। यह योजना आम जन के सक्रिय सहयोग का अनूठा उदाहरण है। मानसून ने भी हमारे मकसद व मंशा का बखूबी साथ दिया है। योजना के ‘पहले चरण‘ में लिए गए जलसंरक्षण की सभी संरचनाएं पानी से लबालब है।
राजस्व ‘लोक अदालत: न्याय आपके द्वार‘ अभियान शिविरों के जरिए गत 2 वर्षों में करीब 40 लाख राजस्व मामले निपटाए जा चुके है। और 126 ग्राम पंचायतें वाद-मुक्त हो चुकी है। प्रत्येक लाभ अन्तरण, लैंगिक समानता व वित्तीय समावेशन को सुनिश्चित करने के ध्येय के साथ शुरू भामाशाह योजना अब मूर्त रूप ले चुकी है। राज्य सरकार भामाशाह कार्डधारी, बीपीएल परिवार की महिलाओं के खातें में 2000 रू. की राशि अन्तरण कर रही है।
राज्यमंत्री श्रीमती भदेल ने कहा कि सरकार ने जैनेरिक दवाओं से आगे बढ़ते हुए दिसम्बर 2015 से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की है। योजना के तहत विभिन्न बीमारियों के लिए 1715 पैकेज अनुमत किए गए है। योजनान्तर्गत गत 180 दिनों में प्रतिदिन औसतन 1418 रोगियों का उपचार कर लगभग 125 करोड़ रूपये के क्लेम बुक किये जा चुके है। अब गरीब व्यक्ति उच्च स्तरीय निजी अस्पतालों में भी इलाज करा रहा है।
समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बालिका जन्म के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करने एवं उनके स्वास्थ्य व शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए एक जून, 2016 से मुख्यमंत्री राज श्री योजना लागू की गई है। योजनान्तर्गत कुल 50000 रू. की राशि में से पहली वर्षगाठ पर, पहली छठी व दसवी कक्षा में प्रवेश एवं 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने पर नकद प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि ‘राजस्थान-उदय‘ में हम सबकी भूमिका है, हम सबकी हिस्सेदारी है, सब साथ-साथ चलेंगे तो ही विकसित व समृद्ध राजस्थान का सपना साकार होगा।
जिला स्तरीय समारोह में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती भदेल ने जिले में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय सेवाओं के लिए जिले की 51 प्रतिभाओं को प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह में परेड कमाण्डर जोधाराम के नेतृत्व में मेवाड़ भील कोर, राजस्थान पुलिस, राजस्थान होमगार्ड, सैनिक स्कूल, आर्मी ट्रूप, नेवल ट्रूप एवं एयर ट्रूप, शहीद मेजर नटवरसिंह शक्तावत रा0उ0मा0वि0 ,एन.सी.सी., सेन्टपाल वि़द्यालय, शहीद मेजर नटवरसिंह रा.उ.मा.वि., रा0बा0उ0मा0वि0 शहर, आलोक स्कूल, रा0बा0उ0मा0वि0 स्टेषन, गाइड ट्रूप, विद्या निकेतन, पुलिस बैण्ड, सेन्टपोल बैण्ड एवं सैनिक स्कूल बैण्ड के दलों ने मार्च पास्ट किया।
समारोह में समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने व्यायाम प्रदर्षन किया। आलोक स्कूल सूरजपोल ने म्यूजिक व्यायाम, विद्या निकेतन के बालकों ने योग, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर की छात्राओं ने रंगीन परिधानों में समूह नृत्य प्रस्तुत किया वही सैनिक स्कूल ने व्यायाम प्रदर्षन तथा मेवाड़ यूनिर्वसिटी की छात्र-छात्राओं ने पिरामिड बनाकर वन्देमातरम इत्यादि कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी।
समारोह में जिलाप्रमुख श्रीमती लीला जाट, क्षेत्रीय विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, सभापति सुषील शर्मा, उप सभापति भरत जागेटिया, प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़, जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा, एम.ए.सी.टी. न्यायाधीश विष्णुदत शर्मा, ए.डी.जे. अनुप पाठक, सी.जे.एम. प्रेमराज सिंह चन्द्रावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रषासन सुरेष चंद्र, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुभाष महेरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त, यू.आई.टी. अध्यक्ष निर्मल काबरा, उप वन संरक्षक एस.पी. सिंह, सचिव यू.आई.टी. सी.डी. चारण, चिŸाौड़ सहकारी भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष अनिल षिसोदिया सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, अधिकारीगण एवं विद्यालयी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। समारोह का संचालन डाॅ. कनकमल जैन तथा श्रीमती संगीता श्रीमाली ने किया।

error: Content is protected !!