दलित बच्चो को एक नयी ऊर्जा दे रही किरण

img-20160905-wa0013किरण एक छोटा सा नाम है लेकिन उसका काम नाम से कही बढ़कर है किरण 19 साल की बच्ची है जिस उम्र में वो यह कार्य कर रही है उस उम्र में फैशन और घूमना एक शोक होता है लेकिन उन सभी चीजों को ताक में रख किरण निकल चुकी है अपने मिशन को पूरा करने जिसका नाम है ” मिशन किरण ” किरण उन बच्चो को रौशनी दे रही है जो दलित समाज से है और शिक्षा के महत्व का उन्हें कम ज्ञान हो पाता है दलित समाज के साथ साथ कई और समाज के बच्चो को किरण उसकी पाठशाला से उनको शिक्षित कर रही है इसके साथ साथ कन्या भ्रूण हत्या कितना बड़ा पाप है बेटी को सामान अधिकार है अब समय है कि वो भी पुरुषो से कम नहीं है अब कंधे से कन्धा मिला कर वो कार्य करने लगी है ! इन सभी बातों को किरण अपनी पाठशाला के जरिये अपने बच्चो को सीखा रही है !

यानी हम यह कहे तो कुछ गलत नहीं होगा की किरण उन पत्थरो में उन हीरो को तराश रही है जिसकी कीमत या उनकी परख सिर्फ किरण को ही है !

उन सूखे पत्तो को देख हर कोई कह तो देता है उस पौधे की परवाह किसी को नहीं बिन पानी बेजान हो गए लेकिन उसको पानी किरण दे रही है

Kishor Solanki

error: Content is protected !!