क्या सिर्फ ट्रेक्टर ट्राली जिम्मेदार है

क्या सिर्फ ट्रेक्टर ट्राली जिम्मेदार है , शहर में ओर भी अवैध वाहन है उन पर कार्यवाही क्या फिर कोई कीमती जान जाने पर होगी

विनीत जैन
विनीत जैन
जिस तरह से अब प्रशाषन सजग हो गया है और ट्रेक्टर ट्रॉलियों के खिलाफ अभियान चला रखा है उससे ऐसा लगता है कि सिर्फ ट्रेक्टर ट्रॉली वाले ही इस शहर में सबसे बड़े गुनाहगार है , जो वाहन इन से भी बड़े है और उनकी वजह से एक महिला की मौत केसरगंज में सुबह मंदिर जाते समय हुई थी उन पर कोई लगाम नही है आज भी वे उसी तरह से केसरगंज में दनदनाते हुए चलते है , क्या उस गरीब महिला की मौत की कोई कीमत नही है , क्या सिर्फ नेताओं की जान कीमती है, क्या प्रशाषन ने कोई कोशिश भी की अभी तक कि ट्रांसपोर्ट नगर को शहर से बाहर निर्धारित स्थान पर भेजा जाए ,या उसके लिए भी कोई कीमती जान की जरूरत है , जिस दिन कोई कीमती जान चली जायेगी उसी दिन ट्रांसपोर्ट नगर शहर से बाहर नजर आएगा
हमारे नेताओं को भी नजर नही आता कि क्या हो रहा है शहर में ,

रात में स्टेशन रोड पर पूरी तरह से बसों का जमावड़ा होता है वे भी किसी दिन कीमती जान लेकर ही बाहर जाएंगी

सर्वज्ञ की जान बहुत कीमती थी उतनी ही कीमती शहर की बाकी जाने भी है परंतु ये बात जिस दिन शहर के सर्वे सर्वा समझ लेंगे उसी दिन शहर शायद स्मार्ट सिटी बन जायेगा

विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
अजमेर संभाग
8107474391

error: Content is protected !!