हरियाणा संकट -“सुनियोजित” या “प्रायोजित”

sohanpal singh
sohanpal singh
हरियाणा के पंचकुला और अन्य स्थानों पर बलात्कारी राम रहीम के समर्थकों का जमवाड़ा एक सुनियोजित सडयंत्र से अधिक एक प्रायोजित कार्य कर्म सा प्रतीत होता है ,क्योंकि जिस बाबा के डेरे पर प्रदेश सरकार का पूरा मंत्री मंडल माथा टेकने और शुक्रिया अदा करने के लिए पहुँचता हो उस सरकार के द्वारा न्यायालय द्वारा अपराधी घोषित किये जाने पर किस प्रकार उस बलात्कारी को सरकारी सुविधा दी गई वह अपने आप ही अपनी कहानी कह रही है ? इस लिए सरकार ने मोहाली में विशेष सीबीआई कोर्ट परिसर के बाहर गुरुमीत के समर्थक दंगाइयों को किस कारन एकत्र होने दिया जब की हरियाणा और पंजाब उच्च न्यायालय के दिशा निर्देश बिलकुल साफ़ थे ? अब सवाल ये है की भीड़ बाबा के भक्तो की थी तो दंगा किसने किया और मरने वाले 36 लोग कौन थे ? फिर डीजीपी द्वारा यह दावा करना की हमने 3 घंटे में दंगो पर काबू पा लिया था सब लोगो को भगा दिया गया ? इस लिए जनता में यह शक है कि यह सब कुछ आर० एस०एस० के द्वारा ही प्रायोजित किया गया था क्योंकि राम रहीम को जिस प्रकार कोर्ट ने बलात्कार के केस में अपराधी घोषित करके सजा देने का ऐलान किया उसकी उपयोगिता अब बीजेपी कें लिये नकारात्मक हो गई है इस लिए उससे पीछा छुड़ाने के लिये यह सब प्रायोजित किया गया लगता है उस काम के लिए आर एस एस के पास एक्सपर्ट लोगो की कोई कमी नहीं है ? बाबरी मस्जिद का ढाया जाना इसका प्रमाण है ! अतःअगर हरियाणा कांड की जाँच किसी आयोग से कराई जाय तो सारा सच सामने आ जायेगा। अतः यह कहने में अब कोई संकोच नहीं है की हरियाणा संकट सुनियोजित नहीं अपितु प्रायोजित था ?

एस. पी. सिंह , मेरठ

error: Content is protected !!