बच्चे सीख रहे हैं नाटक के गुर

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी का बाल नाट्य शिविर

अजमेर/राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर द्वारा आयोजित बीस दिवसीय ‘बाल नाट्य प्रशिक्षण शिविर‘ में बच्चे नाट्यविधा के गुर सीख रहे हैं। प्राचार्य अजय राजपूत ने बताया कि 16 अगस्त, 2016 से कोटड़ा स्थित ‘सेन्ट्रल एकेडमी सीनीयर सैकण्डरी स्कूल‘ में चल रहे इस विशेष शिविर वरिष्ठ रंगकर्मी उमेश कुमार चौरसिया के निर्देशन में कक्षा 6 से 12 के 30 छात्र-छात्राओं को नाट्यविधा की विविध शैलियों और तकनीकों का अभ्यास कराते हुए अभिनय व प्रदर्शन से संबंधित सभी आवश्यक पहलुओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उपाचार्य आलोक मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि संस्था निदेशक शोभा अरोड़ा मिश्रा के सानिध्य में जन्माष्टमी की पूर्व वेला पर हुए इम्प्रोवाइजेशन अभ्यास के तहत चार ग्रुप में भ्रष्टाचार, बाल श्रम, वृद्धों को सम्मान और कन्या भ्रूण हत्या जैसे विषयों पर लघु नाटकों की प्रस्तुति हुई। शिविर के सह प्रशिक्षक अंकित शांडिल्य व इमरान खान हैं। शिविर 5 सितम्बर तक प्रातः 8 से 9 बजे तक चलेगा तथा अंत में एक नाटक का मंचन भी होगा।

उमेश कुमार चौरसिया
शिविर निर्देशक
संपर्क-9829482601

error: Content is protected !!