दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग

अजमेर दिनांक 26 अगस्त 2016, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व व विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर ने छात्रसंघ चुनावों के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा कांग्रेसजनों व आम जनता पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किये जाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आज एक पत्र राज्य की मुख्यमंत्री व राज्यपाल को लिखा जिसमें लाठीचार्ज में लिप्त दोषी पुलिसकर्मियों व जिनके आदेशों पर लाठीचार्ज किया गया उन अधिकारियों पर कार्यवाही कर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव होने के बाद सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के बाहर सैकड़ों की तादाद में कॉलेज के छात्र व कांग्रेसगण चुनाव परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे थे उस समय शांतिपूर्ण तरीके से खड़े छात्रों व कांग्रेस के नेताओं को अचानक दौड़ा दौड़ा कर लाठियो से पीटना शुरू कर दिया जिसमे दर्जनों कांग्रेस के नेता, कॉलेज छात्र व आम जनता बुरी तरह से घायल हो गये जो एक पुलिस के तानाशाही व आक्रामक रवैये को दर्शाता है | इस सम्बन्ध में प्रदेश नेतृत्व को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी डी गई है |
कार्यवाही की मांग करने वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर, सहित विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, शैलेश गुप्ता, दिनेश के.शर्मा, मनीष सेन, जुल्फिकार चिस्ती, नीरू दौसाया, शरद कपूर, अनिल खंडेलवाल, प्रहलाद माथुर, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पराशर, शौर्य अग्रवाल, मो. हनीफ अंसारी, खेमचंद जोनवाल, एम्. अकबर, अनुपम शर्मा, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़, माणकचंद जैन, राकेश सोनी आदि सहित तमाम फ़ेडरेशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता है |

विकास अग्रवाल
प्रदेश महासचिव

error: Content is protected !!