संत हिरदाराम साहिब का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया

अजमेर 21 सितम्बर। संत हिरदाराम साहिब जी के 111वें अवतरण दिवस पर शहर में जगह-जगह पर कार्यक्रम आयोजित किये गये, महन्त हनुमानराम उदासीन जी के सान्निध्य में शान्तानन्द उदासीन आश्रम में प्रातः 9 बजे से श्री सुखमनी साहब का पाठ, प्रातः 11 बजे हवन, दोपहर 12 बजे भण्डारा प्रसादी। शाम 5 बजे से शहर में 5 स्थानों स्टेशन रोड़, डिग्गी बाजार, देहली गेट, गंज व स्वामी कॉम्पलैक्स पर प्रसाद वितरण किया गया। सभी ने संत जी के अवतरण दिवस की शुभकामनाऐं दी।
संत हिरदाराम साहिब का जीवन नितान्त सादगी भरा रहा, इनके जीवन से सेवा, संकल्प सीखने को मिला व संत जी की प्रेरणा व आशीर्वाद से देश-विदेश के इतने अधिक दानदाता और कार्यकर्ता जुड़े। देश के कई भागों में इतनी अधिक कल्याणकारी गतिविधियां प्रारम्भ हुई। इतने अधिक दीन-दुखियों की सहायता हुई और समाज का भला हुआ ….. यह सब देख कर आने वाली पीढ़िया आश्चर्य करेगी।
(मनीष प्रकाश किशनानी)
सिन्धीयोग डॉट कॉम
अजमेर

error: Content is protected !!