स्वामी हिरदाराम ने मानव सेवा की अलख जलाई – महंत राममुनी

12अजमेर 21 सितम्बर। संत शिरोमणी श्रृद्धेय स्वामी हिरदाराम साहेब की 111वीं जयंति के अवसर पर श्री शांतानन्द उदासी आश्रम पुष्कर में प्रातः सुखमनी साहेब का पाठ, हवन यज्ञ, अरदास व आरती के बाद साधु संयासियों व अनुयायियों को भोजन प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर पुष्कर स्थित वृद्धा आश्रम में प्रसाद व आवश्यक सामग्री का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर महंत राममुनी महाराज ने कहा कि स्वामी हिरदाराम एक सच्चे संत थे। उन्होने अपने जीवन में मानव सेवा के संकल्प को लेकर माधव सेवा की। उन्होने बताया कि स्वामी कहते थे कि जीवन में छोटी-छोटी सेवा करने से मन में बुराई के विचार नहीं आते व सभी में अच्छाई देखों, आपकी बुराई अपने आप दूर हो जायेगी। ऐसे संत हमेशा ब्रह्माण्ड में रहकर सेवा करने वाले लोगों के साथ हमेशा खड़े रहते है।
इस अवसर पर प्रकाश मुलचन्दानी, मनीष प्रकाश, दिशा किशनानी, रमेश मोर्यानी, हरी चन्दनानी, गीता चन्दनानी, प्रियंका किशनानी, श्रीचन्द साधवानी, शकुंतला, निर्मला, व अन्य सेवादारी उपस्थित थे।

कंवल प्रकाश किशनानी
मों. 9829070059

error: Content is protected !!