विद्युत् बिलों में लगभग 10% की भारी वृद्धि की कड़े शब्दों में निंदा

अजमेर 23/09/2016, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व व विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर ने राज्य सरकार के अधीनस्थ विद्युत् वितरण व्यवस्था जिसमे उपभोक्ताओं के विद्युत् बिलों में लगभग 10% की भारी वृद्धि की कड़े शब्दों में निंदा व भर्त्सना की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में ही विभाग द्वारा दिए जा रहे बिलों में तरह तरह के चार्ज उपचार्ज जोड़ कर आम उपभोक्ताओं को लूटा जा रहा है और अब ये वृद्धि करके आम जनता को महंगाई की मार झेलने को मजबूर कर दिया है | चुनावों के समय इसी भाजपा सरकार नें जनता को गुमराह करके “अच्छे दिन” दिखाने का वायदा किया था और अब सत्ता के सिंघासन पर बैठने के बाद आम जनता को जमकर लूटा जा रहा है जिससे जनता का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है जिसका जवाब आम जनता भाजपा सरकार को आने वाले चुनावों में सत्ता से बेदखल कर सत्ताविहीन करेगी | इसके अतिरिक्त विद्युत विभाग द्वारा बिलों में व्यापक त्रुटियाँ व उपभोग राशि से कई गुना राशि जोडकर बिल वितरित किये जा रहे हैं, विद्युत मीटर सामान्य गति से लगभग 50% तेज चल रहे है जिसकी इन्ही की लैब पर जांच रिपोर्ट में मीटर असामान्य गति से चलना पाया गया जिसकी रिपोर्ट फ़ेडरेशन कार्यालय पर उपलब्ध है | जब उपभोक्ता विद्युत कार्यालय में अपने त्रुटी सुधार के लिए जाते हैं तो लालफीताशाही के शिकार होते हैं |
भर्त्सना व निंदा करने वालों में प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर सहित विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, निर्मल दौसाया, शरद कपूर, महेश गर्ग, अनिल खंडेलवाल, प्रहलाद माथुर, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पाराशर, शौर्य अग्रवाल, मो. हनीफ अंसारी, एम. अकबर, जुल्फीकार चिश्ती, खेमचंद जोनवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़, माणकचंद गंगवाल, राकेश सोनी आदि सहित तमाम फ़ेडरेशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हैं
विकास अग्रवाल
प्रदेश महासचिव

error: Content is protected !!