अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन शाखा अजमेर की आमसभा आयोजित

अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन शाखा अजमेर की आम सभा 16 दिसम्बर शनिवार को पंचायत गोधा का धड़ा नसियां मैं आयोजित हुई । प्रवक्ता विजय कुमार जैन पांडया के अनुसार मीटिंग में सर्व सम्मति से निम्न निर्णय लिए गए। फेडरेशन की और से आयोजित अलग अलग मंदिरो मैं होने वाले सभी मासिक पूजन कार्यक्रम को प्रतिमाह करने के बजाए हर दो माह मैं किया जाएगा ताकि सभी साधर्मी जनो को भाग लेने का मौका मिले , सभी सदस्यों को उक्त कार्यक्रम में मंदिर जी पहुंचकर शुद्ध धोती दुपट्टा पहनकर ही पूजन कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया । हर 3 माह में संस्था की साधारण सभा व प्रतिमाह कार्यकरणी की सभा अवश्य बुलाई जाएगी । मार्च के प्रथम सप्ताह में जनरल मीटिंग बुलाकर संस्था चुनाव का कार्य संपन्न किया जाएगा और इसी के साथ आय और व्यय का हिसाब पेश किया जाएगा । 15 जनवरी 2018 को आदिनाथ निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष में पंचायत गोधा का धड़ा नसिया जी में जैन युवा फेडरेशन के तत्वाधान में एक भव्य विधान वह वात्सल्य भोज का आयोजन किया जाएगा जिसकी सूचना सभी को दे दी जाएगी । जैन युवा फेडरेशन के सभी सदस्य संस्था की निर्धारित वेशभूषा सफेद कुर्ता पजामा या सफेद पैंट शर्ट मैं ही सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे । फेडरेशन के लोगो वाला एक बेच बनाया जाए । 25 दिसंबर को नारेली मैं आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पूरा सहयोग किया जाएगा एवं संस्था का बैनर लगाया जाए। सभी सदस्यों से अपील की गई कि जिसका भी सदस्यता शुल्क बकाया है वह अतिशीघ्र सदस्यता शुल्क जमा कराएं और सभी कार्यक्रमों में अपनी सक्रियता दिखाएं यदि कोई भी सदस्य निरंतर 1 वर्ष तक किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होएगा तो उसकी सदस्यता बंद कर दी जाएगी सामाजिक कार्यक्रम के तहत अध्यक्ष संजय सोनी के निर्देशन में 30 दिसंबर 2017 को एक अन्नपूर्णा वैन को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बाहर निशुल्क भोजन और अल्पाहार कार्यक्रम के आयोजन करने का निश्चय हुआ जिसकी सूचना सभी को पहुंचा दी जाएगी मीटिंग में बहुत से नए सदस्यों ने भी भाग लिया और भी कई कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई । इस सूचना के साथ ही आप सभी सदस्यों से आग्रह है की निरंतर संस्था के कार्यक्रम में अपनी सक्रियता दिखाएं । अंत मे संस्था अध्यक्ष संजय सोनी और सचिव सुरेश गदिया ने उपस्तिथ सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।

विजय कुमार पांड्या प्रवक्ता
जैन युवा फेडरेशन
मोबाइल 9783933641

error: Content is protected !!