इधर नोट बन्दी के बाद प्रधानमंत्री गोवा के एक कार्यक्रम में अपनी जान को खतरा बताते हुवे, अत्यधिक भावुक हुवे तो थोड़ा सा अप्रासंगिक लगा । इतने बड़े देश का इतना लोकप्रिय प्रधानमन्त्री यदि ” कुछ लोग ” मुझे जान से मार देंगे कह कर आँखें नम कर लें तो ये नरेन्द्र भाई मोदी के चरित्र से मेल नहीँ खाता है ! आज प्रातः भाजपा के संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नोट बन्दी के बाद उत्पन्न स्थिति का जनता को जवाब देने की प्रेरणा अपने सांसदों कॊ देते-देते, तीन बार रूमाल से आँखें पोंछते और रुंधे हुवे गले से आह्वान करते नज़र आये तो मुझ जैसी राजनैतिक समीक्षक को भी विचार करने का मसाला दे गये !
यहाँ कुछ प्रश्न खड़े होते हैं : क्या प्रधनमन्त्री का जीवन वास्तव में खतरे में है ?क्या प्रधनमन्त्री को अपने ही दल में वांछित सहयोग नहीँ मिल रहा ? क्या प्रधानमंत्री अपने आत्मविश्वास पर भरोसा नहीँ कर पा रहे हैं ? क्या प्रधनमन्त्री को ये अहसास हो गया है कि , नोट बन्दी का तो हर वर्ग स्वागत कर रहा है , पर विकल्प के चयन में जल्दबाजी हो गयी ? कुछ तो है । सभी साथियों के विचार इस विषय पर आमन्त्रित हैं । जो साथी सिर्फ़ मेरी आलोचना के लिये ही टिप्पणी करना चाहते हैं , उनका भी स्वागत है ; कुछ सीखने को ही मिलेगा ।
पत्रकार सुभाष शर्मा के फेसबुक पेज से साभार
Thanks