कराची हवाई अड्डे पर हमले के लिए मोदी जिम्मेदार-सईद

hafij saeidपाकिस्तान के कराची हवाई अड्डे पर हुए आतंकी हमले के बारे में सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अजीब तरह की खबरें फैलाई जा रही हैं। ट्विटर और फेसबुक पर लोग इस हमले के बारे में खुद ही ‘एक्सक्लूसिव खबरें’ दे रहे हैं। एक ट्वीट हैः ब्रेकिंग न्यूज – डीजी रेंजर का कहना है कि आतंकवादियों से भारत में बने हथियार मिले हैं, उन पर संस्कृत में मोदी का नाम लिखा हुआ है। इस बीच जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद ने इस हमले के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया है। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड सईद ने ट्वीट किया है कि मोदी की नई सुरक्षा टीम कराची एयरपोर्ट पर हमले के लिए जिम्मेदार है। सईद ने कहा है कि पाकिस्तान जानता था कि उसका असली दुश्मन कौन है, इसलिए भारत से तोहफे लेना-देना बंद करे। वैसे पाकिस्तान के आतंकी संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है।
भारत-पाक के बीच शांति के लिए काम कर रहे संगठन मिशन भारतीयम के सदस्य रवि नितेश ने इस तरह की प्रतिक्रियाओं को शांति प्रक्रिया के लिए नुकसानदेह बताया। उन्होंने कहा कि कट्टर राष्ट्रवाद, अति राष्ट्रवाद और दोनों तरफ के लोगों के बीच गलतफहमियां शांति प्रक्रिया को कमजोर कर रही हैं। नितेश ने कहा, ‘जहां तक संबंधों की बात है, तो हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरह की बातों से हमारे रिश्ते प्रभावित न हों।’

error: Content is protected !!