व्यास में अचानक पानी छोड़ने से 25 छात्र बहे

vyaas nadiशिमला !   हिमाचल प्रदेश के मनाली में व्यास नदी में आज शाम अचानक पानी छोड़े जाने से हैदराबाद के कम से कम 25 छात्र बह गये।     पुलिस ने बताया कि कुल्लू और मंडी जिलों की सीमा पर बने लारजी बांध से अचानक पानी छोड़े जाने से घूमने.फिरने आये हैदराबाद के वीएनआर विग्यान ज्योति इन्स्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालिजी कालेज के कम से कम 25 छात्र बह गए 1
पुलिस ने बताया कि छात्र नदी के पास फोटो खींच रहे थे तभी प्रशासन ने बिना किसी चेतावनी के लारजी बांध से पानी छोड़ दिया 1पानी के तेज बहाव में कम से कम 25 छात्र बह गए 1
पुलिस ने बताया कि छात्रों को ढूंढ़ने के लिए जोर शोर से अभियान चलाया गया है । राज्य सरकार ने छात्रों को खोजने के लिए मण्डी और कुल्लू से बचाव दलों को रवाना किया है । सूत्रों के मुताबिक प्रशासन के इस कदम से नाराज थलोट और आसपास के लोग प्रदर्शन  करते हुए यातायात बाधित कर दिया 1
इस बीच तेलंगाना के मुख्य सचिव राजीव शर्मा ने इस घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए शिमला के प्रधान सचिव से बात की 1
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने भी घटना पर गहरा दुख जताया और उनके निर्देश पर तेलंगाना के गृहमंत्री नयानी नरसिम्हा के नेतृत्व में स्थिति का जायजा लेने के लिए अधिकारियों की एक टीम मण्डी के लिए रवाना हुयी 1
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी घटना पर गहरा शोक जताया है और हिमाचल सरकार से बचाव काया6 में तेजी लाने का आग्रह किया है ।

error: Content is protected !!