सुब्रत रॉय की रिहाई के लिए हेजफंड की मदद लेगा सहारा समूह

लंदन / सहारा समूह जेल में बंद अपने प्रमुख सुब्रत राय की रिहाई के लिए धन जुटाने के वास्ते दो अमेरिकी हेज फंडों के साथ एक अरब डॉलर से अधिक के नए कर्ज के सौदे पर काम कर रहा है। आज एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है। संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों हेज फंड, विदेशों में सहारा समूह के तीन होटलों पर कुल एक अरब डॉलर से अधिक (6,000 करोड़ रुपये) के ऋण के वित्त पोषण के लिए धन दे सकते हैं। इन होटल संपत्तियों में समूह का लंदन में ग्रासवेनोर हाउस होटल और न्यूयार्क के दो होटल प्लाजा और ड्रीम डाउनटाउन होटल शामिल हैं। अखबार की रिपोर्ट में लिखा गया है इनके लिए बातचीत कई महीनों से चल रही थी और यह सौदा पिछले सप्ताह ही होने वाला था।

इस संबंध में पूछे जाने पर सहारा समूह के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में हम बस यही कह सकते हैं कि यह समाचार पूरी तरह से गलत है। प्रवक्ता ने ई-मेल से भेजे जवाब में कहा कि बात जाहिर नहीं करने की  सहमति (एनडीए) की वजह से संपत्तियों के सौदे से जुड़े किसी भी मुद्दे पर टिप्पणी करने की हमारी असमर्थता को आप अच्छी तरह से समझ सकते हैं। आगे आप इस तथ्य से अच्छी तरह से वाकिफ हैं कि एनडीए का विदेशों में कितनी सख्ती से पालन किया जाता है।

error: Content is protected !!