वो भूटान को नेपाल कह सकते हैं?

modiशी जिनपिंग के आने रहने और जाने के छोटे से वक्फे में दूरदर्शन में काम करने वाली एक महिला को अपनी नौकरी से ही हाथ धोना पड़ गया, वो बेचारी शी जिनपिंग के नाम की स्पेलिंग Xi (शी) को रोमन संख्या लिपि का इलेवन (ग्यारह) समझ बैठी और झटके में वैसे ही बोल भी गयी। यकीनन यह मानवीय गलती थी लेकिन इतनी बड़ी भी नहीं कि उसको नौकरी से ही निकाल दिया जाये। छोटी मोटी दंडात्मक कार्यवाही (वेतन कटौती इत्यादि) से भी काम चलाया जा सकता था। देश के जागरूक और संवेदनशील नागरिकों को उस लड़की के समर्थन में आगे आना चाहिए और सरकार से उसे दोबारा बहाल करने की मांग करना चाहिए। जब हमारे पीएम भूटान की संसद में भूटान को नेपाल कह सकते हैं तो उस लड़की ने शी को 11 कह कर कौन सा बहुत बड़ा अपराध कर दिया ?

error: Content is protected !!