बीजेपी की बड़ी हार, मीडिया जो दिखा रहा वो हास्यास्पद

bjp logoराज्य कुलसीट कांग्रेस बीजेपी
केरल 140 51 01
प. बंगाल 294 44 03
असम। 126 26 60
तमिलनाडू 232 9 0
पंडुचेरी 30 14 0
_____________________________
कुल सिट 822 144 64

देश में होने वाले 2017 में पंजाब और उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव में नुकसान से बचने के लिए सिर्फ असम की जीत को बढ़ा चढ़ाकर दिखाया जा रहा है, बल्कि सबको पता है कि 15 वर्षों से असम में कांग्रेस की सरकार थी तो एंटीइनकम्बेसी होना जाहिर था। सिर्फ इसलिए मिडिया के माध्यम से ऐसा माहौल बनाया जा रहा है ताकि 2014 के लोकसभा में मिले वोटो में जो घाटा हुआ वो जनता के सामने न आ सके । और षड्यंत्र पूर्वक यह दिखाया जा रहा है कि कांग्रेस मुक्त भारत की और बढ़ रही बीजेपी । जनता इतनी बेवकूफ भी नही है जितना मिडिया के माध्यम से दिखाया जा रहा है ।
पांच राज्य चुनाव परिणाम~~~~~~~~~~~कौन कहता है की कांग्रेस का सफाया हो गया।
कांग्रेस ने जीती 144 सीट
बीजेपी ने जीती 64 सीट
बीजेपी असम में सत्ता में
पांडिचेरी में कांग्रेस सत्ता में
कांग्रेस का जनाधार सभी राज्यो में
जबकि बीजेपी असम के बाहर सिर्फ 5 सीट पर।
कांग्रेस आज भी बीजेपी से आगे।
2014 के बाद कांग्रेस के वोट में बढ़त हुई।
बंगाल में दूसरे नंबर पर। 2 राज्य में बीजेपी का खाता भी नहीं खुला ।

error: Content is protected !!