सिन्धी कहानियों का लोकार्पण व विश्व हिन्दी सेवा सम्मान

S kahaniदिनांक 15, 16 नवम्बर 2014 लखनऊ में अखिल भारतीय मंचीय कवि पीठ-उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय हिन्दी कविता समारोह-2014, विश्वेश्वरैया सभागार, लखनऊ में सम्पन्न हुआ। इन दो दिनों में उदघाटन, लोकार्पण, सम्मान एवं कवि सम्मेलन में देस-विदेस से पधारे कवि-गण, व भारत के अनेक शहरों से जाने माने कविवर, गज़लकार, साहित्यकार, पत्रकार भी उपस्थित रहे।
दिनांक 15, नवम्बर 2014 विश्व हिन्दी सेवा सम्मान से नवाज़ा गया
सम्माननीय अध्यक्ष श्री राम नाइक-माननीय राज्यपाल जी, मुख्य अतिथि श्री शिवपाल सिंह यादव- मा॰ मंत्री, उ॰ प्र॰ सरकार, विशिष्ट अतिथि श्री राम नरेश यादव (पूर्व सचिव स ॰ वि॰ प॰ उ॰ प्र॰) सरस्वती शिखर अलंकरण-वरिष्ठ कवि श्री उदय प्रताप सिंह (लखनऊ), का॰ अध्यक्ष, उ॰ प्र॰ हिन्दी संस्थान, डॉ. जया वर्मा (नाटिंगम), मंचासीन अनुभूतियों की उपस्थिती में देवी नागरानी जी को विश्व हिन्दी सेवा सम्मान से नवाजा गया।

दिनांक 16 नवम्बर 2014 देवी नागरानी के कहानी-संग्रह “सिंधी कहानियाँ“ का लोकार्पण
1इस भव्य साहित्यिक समारोह के दौरान डॉ. देवी नागरानी जे के सिन्धी से हिन्दी में अनूदित कहानी-संग्रह “सिंधी कहानियाँ“ का लोकार्पण श्री माता प्रसाद पाण्डेय, मा॰ अध्यक्ष, उ. प्रदेश, श्रद्धेय श्री केशरी नाथ त्रिपाठी-माननीय राज्यपाल, पश्चिम बंगाल, डॉ. दिनेश शर्मा, महापौर लखनऊ, श्री सुधीर हलवासिया, डॉ. विष्णु सक्सेना, व समिति के संयोजक डॉ. नरेश कत्यायन के हाथों सम्पन्न हुआ।
सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि हस्तियों से सर्वश्री उदय प्रताप सिंह(लखनऊ), डॉ. दाऊजी गुप्त(लखनऊ), डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र (देहारादून), डॉ. नरेश कात्यायन (लखनऊ), डॉ. देवी नागरानी (न्यू जर्सी), डॉ. विष्णु सक्सेना (सिकंदराराऊ), डॉ. हेमराज सुंदर (मरीशस), श्रीमति सविता देवी रघुनाथ (मारिशस), डॉ. गंगाप्रसाद शर्मा (चीन), पवन बाथम (कायमगंज), महावीर प्रसाद नेवटिया (मुंबई), रेखा गुप्ता(चेन्नई), डॉ. वेद पकश वटुक (कैलिफोर्निया), डॉ. मंजु मिश्रा, (कैलिफोर्निया), डॉ. शकुंतला बहादुर (कैलिफोर्निया), डॉ. जया वर्मा (नाटिंगम),फारूक सरल (लखीमपुर), प्रो. सुमेर सिंह शैलेश(सतना), डॉ.डंडा लखनवी(लखनऊ ), बनज कुमार बनज(जयपुर), श्री यशवंत सिंह शेखावत, मदनरजा मौर्य(लखनऊ), डॉ. अनिल चौबे (वारणासी), लताश्री( मथुरा), कमलेश शर्मा (इटावा), सुधीर निगम(कानपुर) अंतराष्ट्रीय हिन्दी कवि सम्मेलन में भागीदारी करने वाले कविगण थे
डॉ. कमलेश द्विवेदी (कानपुर) ने काव्य पाठ का एवं संचालन का भार दोनों सत्रों में बहुत ही संजीदगी से निभाया।

error: Content is protected !!