बहुचर्चित म्यूजिक कंपनी आर्या म्यूजिक कंपनी के नए ऑफिस का उद्घाटन बड़े ही धूम -धाम से किया गया .मुंबई के अँधेरी ,लोखंडवाला स्तिथ नए ऑफिस के उद्घाटन समारोह में आर्या म्यूजिक कंपनी के दुर्गेश सिंह के द्वारा कई फ़िल्मी कलाकारों को न्योता दिया गया था और कई कलाकार नए ऑफिस के उद्घाटन से शामिल भी हुए.सुपरस्टार रवि किशन के अलावा आदित्य मोहन,श्वेता यादव,नील सिंह,राजीव मिश्रा ,संगीतकार मधुकर आनंद और पी.आर.ओ संजय भूषण पटियाला भी शामिल हुए .उपस्तिथ सभी लोगो ने आर्या म्यूजिक के नए ऑफिस के लिए दुर्गेश सिंह को ढेर सारी शुभकामनाये दी .
रवि किशन ने आर्या म्यूजिक के बारे में बताते हुए कहा की ”आर्या म्यूजिक यह कंपनी बहुत ही अच्छी है और मेरी कई फिल्मो का म्यूजिक यह कंपनी के पास ही होता है और मेरी आनेवाली फिल्म ‘पंडित जी बताई ना बियाह कब होई २’ का म्यूजिक मैंने आर्या म्यूजिक को ही दिया है .दर्शको तक फिल्मो के गाने पहुँचाने में इस कंपनी का बहुत बड़ा सहयोग होता है इसलिए मैं चाहता हूँ की दुर्गेश सिंह जी और उनकी पूरी टीम ने अब तक बहुत मेहनत से अपनी कंपनी को आगे बढ़ाया है और आगे भी वे इसी तरह काम करे तो सफलता प्राप्त करे.”
SANJAY BHUSHAN PATIYALA