लाखों का सिंथेटिक खोवा पकड़ा

कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही

IMG20171016151414(डा.एल.एन.वैष्णव)
दमोह/ दीपावली के त्यौहार के आते ही मिठाईयों के बाजार पर सजने का क्रम प्रारंभ हो जाता है तो वहीं दूसरी ओर मावे के अवैध कारोबार में लगे लोग भी सक्रिय हो जाते हैं ।सूत्रों की माने तो हजारों लाखों कुंटल मावे का अवैध कारोबार होता है ।ऐसे ही अवैध कारोबार के मामले को लेकर सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा यात्री बस को भारी मात्रा में मावा सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर ने बतलाया की एक बस MP 36 पी 0 211 मैं रखकर काफी बड़ी मात्रा में सिंथेटिक मामा लाया जा रहा है जो दमोह नगर की मिठाई की दुकानों के अलावा समीप के क्षेत्रों में पहुंचाया जाना है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार आरक्षक भूपेंद्र पटेल क्रमांक 65 आरक्षक देवेंद्र रैकवार क्रमांक 528 द्वारा उच्चाधिकारियों को सूचित किया तथा बस को स्थानीय बस स्टैंड पर पकड़ लिया सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी सुश्री रीता सिंह ने अपने सहयोगी स्टाफ के साथ पहुंच कर बस को थाने लेकर आए बस की तलाशी के दौरान 85 बोरी मावा की बरामद की गई बताया जाता है कि प्रत्येक के बुरी लगभग 50 किलो की है वही मावे के बने केक तथा कुछ और मिठाइयां भी बरामद की गई इस दौरान खाद्य अधिकारी राकेश अहिरवार ने पुलिस थाना पहुंचकर मावा की जांच करते हुए प्रथम दृष्टया ही सारे मावा को सिंथेटिक बतलाते हुए कार्यवाही प्रारंभ कर दी ।बरामद हो गए की कीमत लाखों में बतलाई जाती है ।सिटी कोतवाली पुलिस की सक्रियता के कारण हजारों लोगों के जीवन से खिलवाड़ होने से बच गया। यात्रियों से खचाखच भरी बस को पंचनामा के पश्चात रवाना कर दिया गया तो वहीं दूसरी ओर खाद्य विभाग एवं पुलिस द्वारा प्रकरण के संबंध में कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

error: Content is protected !!